Bihar IAS Transfer: आनंद किशाेर समेत कई IAS अधिकारियों के विभाग बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट
Bihar News बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई विभागों के प्रधान सचिवों और सचिवों को बदला है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को अब वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का नया सचिव बनाया गया है। इसी तरह वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार के भी विभाग बदले गए।
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव तथा पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे आनंद किशोर को अब वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आनंद किशोर की जगह लेंगे अभय कुमार सिंह
आनंद किशोर की जगह पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वह पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार
वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस व्यवस्था के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गए हैं।
बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी जनमेजय शुक्ला को सत्तारूढ़ दल के सचेतक डा. आलोक रंजन का आप्त सचिव बनाया गया है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तैनात धनंजय कुमार को विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉक्टर संजय प्रकाश का आप्त सचिव बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Police News: बिहार पुलिस के आए अच्छे दिन, मिलेगी 2 दिनों की और छुट्टी; एसपी ने की घोषणा
Bihar Police Exam: बिहार में तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा कल, इस बार अलग तरह से होगी जांच