Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइंस सिटी..वेटनरी यूनिवर्सिटी..SDRF मुख्यालय समेत कई प्रोजेक्ट तैयार, इसी महीने हो सकता है उद्घाटन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    पटना में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और एसडीआरएफ मुख्यालय का निर्माण पूरा हो गया है जिनका जल्द ही उद्घाटन होगा। सचिव कुमार रवि ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान देने और धीमी गति से काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

    Hero Image
    कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में बनाई गई डा. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के साथ ही बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, एसडीआरएफ मुख्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। इसी महीने तीनों नए भवनों का उद्घाटन संभावित है।

    इसके अलावा विभिन्न जिलों में पंचायत सरकार भवन भी बनकर तैयार हैं। जिनका भी बारी-बारी से उद्घाटन होगा। सोमवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय और प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन के निर्माण की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, डॉ. कलाम साइंस सिटी, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, एसडीआरएफ मुख्यालय, बिहटा एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा की। बैठक में विभाग के संयुक्त सचिव और इंजीनियर उपस्थित रहे।

    बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की अद्यतन स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गई।कुमार रवि ने बैठक में कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं का अनुपालन मिशन मोड में हो और अनावश्यक देरी न हो।

    प्रतिस्पर्धी एवं पारदर्शी तरीके से टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कराना सुनिश्चित करें। टेंडर प्रक्रिया को समय पर पूरा करने और देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उन्होंने निर्देश भी दिए।

    उन्होंने कहा कि योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, उनकी सूची तैयार कर लें ताकि समय पर उद्घाटन कराया जा सके। भवनों के निर्माण में ईंट, टाइल्स, बालू, छड़ जैसे सामग्रियों का प्रयोग मानक के अनुरूप करने के निर्देश भी दिए।

    उन्होंने कहा कि जो भी धीमी गति से कार्य करने वाले अभियंताओं एवं संवेदक हो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।