Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने कहा- पढ़ाई का हो रहा नुकसान; मंत्री ने दिए ये संकेत

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 08:58 AM (IST)

    शिक्षा विभाग की राय है कि सभी विद्यालय खुलने चाहिए विद्यालयों के बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। परेशानी की बात यह है कि बच्चों की सुरक्षा भी सरकार की प्राथमिकता है।

    Hero Image
    बिहार में जल्द स्कूल खोले जाएंगे। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकारी एवं निजी विद्यालयों को खोलने पर निर्णय जल्द लिया जाएगा। इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से इस हफ्ते आपदा प्रबंधन समूह की होने वाली बैठक में सर्वसम्मति से उचित फैसला होगा। उनके मुताबिक शिक्षा विभाग की राय है कि सभी विद्यालय खुलने चाहिए विद्यालयों के बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। परेशानी की बात यह है कि बच्चों की सुरक्षा भी सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना महामारी और उसके संक्रमण के चलते बच्चों की जान किसी तरह के खतरे में नहीं पड़े। इसका भी ध्यान जरूरी है। यहां बता दें कि स्कूलों को खोलने के लिए निजी विद्यालयों के संगठन ने सरकार से मांग की और इस संबंध में शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद भी युवती प्रेमी के पास चली जाती थी, पश्चिम चंपारण निवासी पिता को यह बात अच्छी नहीं लगी

    इसी हफ्ते जारी होगा नया नियोजन शिड्यूल 

    शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की चल रही बहाली के तहत  जहां कहीं पर तकनीकी कारणों के  नियोजन का काम पूरा नहीं हुआ है, उसके लिए छठे चरण के तहत ही बचे हुए शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नया शिड्यूल इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से शिड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    अभी स्कूल बंद, नाइट कर्फ्यू भी जारी

    बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू के साथ कई पाबंदियां भी लागू की गई हैं। शिक्षण संस्थानों के कार्यालय सिर्फ 50 प्रतिशत  उपस्थिति के साथ खोले जाने का आदेश है। वहीं आनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है। दुकानें रात आठ बजे तक ही खोलने का आदेश है। वहीं रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। अब संक्रमण के मामले कम होते देख पाबंदियां हटाने पर विचार चल रहा है।