Bihar Politics: छोटे भाई के चलते नहीं मिली RJD की टिकट, मंच पर फफककर रो पड़े पूर्व सांसद; लालू-तेजस्वी को खूब सुनाया
Bihar Political News राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम को इस बार टिकट नहीं मिली है। उनकी जगह उनके छोटे भाई शहनवाज आलम को राजद ने मैदान में उतारा है। टिकट कटने की वजह से सरफराज आलम मंच में लोगों को संबोधित करते हुए फफककर रो पड़े। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली।

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi राजद (RJD) में टिकट कटने से कई नेता नाराज हैं। कुछ ने बागी तेवर भी अपना लिए हैं। राजद के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। अब राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व सांसद सरफराज आलम ने भी लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ईद के मौके पर मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए सरफराज आलम फफककर रो पड़े। फेसबुक के उनके ऑफिसियल अकाउंट पर उनका वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें रोते हुए यह कह रहे हैं कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया, इसका अफसोस नहीं है। उन्होंने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरी पार्टी तो आप हो। बस जमीर नहीं बेचना है।
टिकट उन्हें देकर सीमांचल को बेइज्जत किया गया- सरफराज आलम
उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर के बावजूद में सरफराज आलम ने अररिया में जीत दर्ज की थी। उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने कभी किसी भी खास मुद्दों पर कभी राजद में एक बैठक तक नहीं की, उसे टिकट का हकदार समझा गया। आलम ने कहा कि टिकट उन्हें नहीं देकर सीमांचल को बेइज्जत किया गया है। इसके साथ, उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार को भी जमकर घेरा।
बता दें कि सरफराज आलम चार बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही, वह अररिया से एक बार सांसद भी बन चुके हैं। इस बार पार्टी ने उनके छोटे भाई शहनवाज आलम को राजद के टिकट पर मैदान में उतारा है। इससे वह काफी नाराज हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।