Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Jha: 'नीतीश कुमार ने मुझे...', जेडीयू की कमान मिलने के बाद संजय झा ने दी पहली प्रतिक्रिया

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 03:17 PM (IST)

    JDU Meeting बिहार की सियासत एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार दिल्ली में हो रही जेडीयू की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत नीतीश कुमार ने अपने करीबी नेता संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। अब जेडीयू की कमान मिलने के बाद संजय झा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

    Hero Image
    जेडीयू में जिम्मेदारी मिलने पर संजय झा ने दी पहली प्रतिक्रिया (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पार्टी सांसद संजय झा (Sanjay Jha) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं उनका आभारी हूं और नीतीश कुमार ने बिहार को बदल दिया है। वह चुनाव बिहार में जो हुआ उससे पता चला कि हमने 40 में से 30 सीटें जीतीं, हमने 243 में से 177 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। उन्होंने नीट पेपर लीक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने छात्र के करियर के साथ खिलवाड़ किया है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    उम्मीद है कि बिहार को स्पेशल स्टेटस मिल जाएगा: संजय झा

    संजय झा (Sanjay Jha) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा बिहार पर ध्यान दिया है और उम्मीद जताई कि राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा या पैकेज की पार्टी की मांग पूरी की जाएगी। दिल्ली में हुई बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर और देश भर के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

    Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस