Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar NDA News: नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? भाजपा ने दे दिया बड़ा ऑफर, JDU का भी आया रिएक्शन

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। अमित शाह के बयान के बाद अब भाजपा ने नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दे दिया है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे तो वो उनका स्वागत करेंगे। वहीं जदयू नेता अशोक चौधरी का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? भाजपा ने दे दिया बड़ा ऑफर, JDU का भी आया रिएक्शन

    डिजिटल डेस्क, पटना। Nitish Kumar NDA News बिहार में नीतीश कुमार को लेकर अटकलबाजी तेज हो गई है। सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारकर एनडीए (NDA) में जा सकते हैं। इस बीच, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि अगर नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण करेंगे तो वह उनका स्वागत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी और जदयू नेताओं का रुख एक-दूसरे को लेकर अब नरम पड़ चुका है। दरअसल, इस सबकी शुरुआत अमित शाह के एक बयान से हुई।

    'जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती'

    एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जब अमित शाह (Amit Shah) से पूछा गया कि पुराने साथी जो छोड़कर गए हैं नीतीश कुमार आदि अगर वापस आना चाहेंगे तो क्या उनके लिए रास्ते खुले हैं?

    इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती है। किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा। शाह के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।

    मंत्री अशोक चौधरी ने दे दिए बड़े संकेत

    नीतीश कुमार के खास अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अमित शाह ने कभी ये बात नहीं बोली है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। चौधरी ने कहा कि अमित शाह ने ऐसा बोला है कि अगर कोई प्रस्ताव देगा तो विचार किया जाएगा, लेकिन हम लोगों ने तो अभी कोई प्रस्ताव दिया नहीं है।

    लालू यादव-तेजस्वी यादव की नीतीश कुमार से मुलाकात

    शुक्रवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। यह मीटिंग 45 मिनट तक चली और पटना में सियासी अटकलें भी लगती रहीं। हालांकि, मीटिंग के बाद लालू-तेजस्वी ने खुद कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात की थी। महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar फिर करेंगे NDA में वापसी? शाह के बयान के बाद बिहार में सियासी अटकलें तेज

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'अगर नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाया तो...', JDU के 'फेमस' विधायक ने फिर बोल दी ऐसी बात