Bihar Politics: सम्राट चौधरी नहीं छोड़ रहे एक भी मौका, लालू परिवार पर फिर किया डायरेक्ट अटैक
Bihar Politics सम्राट चौधरी पिछले कई दिनों से लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं। डिप्टी सीएम एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि लालू को पिछ़डों के साथ अति पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज ने एक नहीं कई मौका दिया मगर लालू ने हमेशा सत्ता मिलने के बाद पत्नी बेटा एवं बेटियों को आगे किया।

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजनीति में वंशवाद को बढ़ावा देने को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि लालू को पिछ़डों के साथ अति पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज ने एक नहीं कई मौका दिया, मगर लालू ने हमेशा सत्ता मिलने के बाद पत्नी, बेटा एवं बेटियों को आगे कर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य बनाकर राजनीति में परिवारवाद को प्राथमिकता दी।
'पीएम मोदी को जब भी मौका मिला...'
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जब भी मौका मिला तो अतिपिछड़ों व अनुसूचित समाज के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का एक से बढ़कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। भाजपा द्वारा अति पिछड़ा समाज के डा. भीम सिंह को राज्यसभा सदस्य चुना जाना इसका ताजा उदाहरण है।
सम्राट चौधरी रवींद्र भवन में पूर्व मंत्री डा. भीम सिंह को राज्यसभा सदस्य चुने जाने की खुशी में चंद्रवंशी चेतना मंच की ओर से शुक्रवार को आयोजित चंद्रवंशी धन्यवाद सम्मेलन समारोह का संबोधित कर रहे थे।
परिवारवाद पर करारा प्रहार
उन्होंने राजद-कांग्रेस के परिवारवाद पर करारा प्रहार किया। इससे पहले, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं मंत्री प्रेम कुमार के अलावा पूर्व मंत्री नितिन नवीन एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने अभिनंदन समारोह को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला के अलावा चंद्रवंशी समाज के कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी समाज लोग सम्मिलित हुए।
ये भी पढे़ं- Pappu Yadav और कांग्रेस के बीच डील फाइनल, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जाप सुप्रीमो
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'भाजपा इसलिए खरीद रही विधायक...', राबड़ी देवी ने बताई सियासी 'खेल' की इनसाइड स्टोरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।