Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samrat Chaudhary : सरकार बनते ही सम्राट चौधरी ने RJD को क्या दिया संकेत? नए बयान से मची हलचल, कहा- NDA का मतलब...

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 08:09 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने फिर से एनडीए सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पहली बार लगातार तीसरी बार पीएम का पद संभालने वाले शख्शियत मोदी बन गए हैं जो हम सबके लिए गर्व की बात है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अब कड़े फैसले लिए जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने विकसित भारत के संकल्प के साथ लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने पर कोटिशः बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

    उन्होंने कहा है कि तमाम तिकड़म करने के बावजूद राजद-कांग्रेस नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकने में विफल रहा है। 1962 के बाद पहली बार लगातार तीसरी बार पीएम का पद संभालने वाले शख्शियत मोदी बन गए हैं, जो हम सबके लिए गर्व की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए का मतलब ही विकास और सुशासन

    Bihar News चौधरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में न केवल विकास को तेज गति मिलेगी, बल्कि देश हित में बड़े और कड़े फैसले भी लिए जाएंगे। विपक्ष के तमाम अफवाहों और प्रपंचों के बावजूद एनडीए एकजुट है।

    उन्होंने कहा कि देश की महान जनता ने अगले पांच साल के लिए एनडीए को सरकार चलाने के लिए स्पष्ट बहुमत दिया है। एनडीए का मतलब ही विकास और सुशासन है। देश की जनता और एनडीए के सभी सहयोगी दलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और नेतृत्व पर भरोसा हैं।

    मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

    भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को देश में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। मनेर का लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कर एक-दूसरे को बधाई दी। रंग-गुलाल लगाकर एक साथ होली एवं दिवाली भी मनाई।

    इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं एवं पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों भी उपस्थित थे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद बिहार के विकास को गति मिलेगी।

    इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी, भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू , भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

    यह भी पढ़ें-

    PM Modi Cabinet 3.0 : अटल सरकार में बुलंदी पर था बिहार, आज तक नहीं मिली इस मंत्रालय की कमान; अब मोदी 3.0 से आस

    Bihar In Modi 3.0 : केंद्र में बिहार की धमक बढ़ी, फिर भी मोदी मंत्रिमंडल में इस समुदाय को नहीं मिली जगह