Suman Kumar Cricketer: कौन है बिहार का क्रिकेटर सुमन? 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड किया अपने नाम; ऐसा रहा है संघर्ष
Bihar News बिहार के समस्तीपुर के क्रिकेटर सुमन कुमार ने क्रिकेट जगत में कमाल कर दिया है। उन्होंने स्पिन गेंदबाजी से लोगों को हैरान कर दिया है। 30 नवंबर को बीसीसीआइ की कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अपनी फिरकी से 10 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया। दर्शक भी कह उठे कि गेंद सुमन के मन की सुनती है।

अक्षय पांडेय, पटना। Bihar Cricket News: स्पिनर सुमन कुमार के हाथ से गेंद छूटती, बल्लेबाज पवेलियन लौटते। 30 नवंबर को बीसीसीआइ की कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान उनकी फिरकी का यह कौशल था कि बाहर जाती दिख रही गेंद अंगुलियों के करिश्मे से अंदर आने लगीं तो, बल्लेबाज असमंजस में पड़कर विकेट गंवाते चले गए। बिहार के समस्तीपुर के 18 वर्षीय क्रिकेटर ने राजस्थान के विरुद्ध एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर कीर्तिमान गढ़ दिया।
दर्शक भी सहसा कह उठे कि गेंद सुमन के मन की सुनती है, बल्लेबाज फिरकी में फंस ही जा रहे हैं।
10 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट में रम गए
जडेजा की गेंदबाजी देख क्रिकेट में दिखा भविष्य
योजना पांच विकेट की थी, गेंद ने दिलाए 10 विकेट
गाने सुनने और यात्रा के भी हैं शौकीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।