सलमान खान को बरी किए जाने पर लालू यादव खुश, कहा- सही निर्णय
राजद प्रमुख लालू यादव ने सलमान खान के बरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं।
पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने आज सलमान खान को बरी किए जाने के मामले में प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला सही है मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं।
उन्होंने उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की बात करते हुए कहा कि राजद यूपी चुनाव में भागीदार नहीं बनेगा लेकिन सपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। लालू यादव ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता और वे सपा के लिए यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव को ले लालू की बड़ी घोषणा, अखिलेश के साथ रहेगा RJD
लालू ने कहा कि बिहार की तरह यूपी में भी महागठबंधन के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी महात्मा गांधी बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: नाव हादसे के लिए लालू यादव ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ सभी समाजवादी विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए रैली आयोजित की जाएगी और इसमें मुलायम सिंह यादव और ममता बैनर्जी सहित समाजवादी विचार धारा के लोग शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।