Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को कैसे बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र? अब नई जानकारी आई सामने

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:02 PM (IST)

    Bihar News बिहार में 1.40 लाख सक्षमत पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी तेज हो गई है। ये शिक्षक सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण और काउंसलिंग कर चुके हैं। शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले में एक-एक अफसर की तैनाती की है जिनकी निगरानी में प्रखंड मुख्यालय स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। नियुक्ति के बाद ये शिक्षक विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे।

    Hero Image
    सक्षमता पास शिक्षकों को बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Niyojit Teacher News: राज्य में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण और काउंसलिंग करा चुके एक लाख 40 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले में मुख्यालय से एक-एक अफसर की तैनाती की है जिनकी निगरानी में प्रखंड मुख्यालय स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस नियुक्ति के बाद संबंधित शिक्षक विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे और सरकारी सेवक बन जाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों की तरह सरकारी सुविधाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अफसरों की हुई जिलेवार तैनाती

    शिक्षा सचिव बैधनाथ यादव को समस्तीपुर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह को जहानाबाद, मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र को दरभंगा, पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध निदेशक अभय कुमार झा को पूर्णियां, अपर सचिव संजय कुमार को मधुबनी, उच्च शिक्षा

    निदेशक रेखा कुमारी को गोपालगंज, जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण व सुनील कुमार को सिवान, उपनिदेशक जावेद अहसन अंसारी को खगड़िया, ओएसडी विनिता को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को भागलपुर, संजु कुमारी को सुपौल, उप सचिव शाहजहां को मुंगेर, अजीत शरण को बक्सर, अमित कुमार पुष्पक को नवादा, संजय कुमार सिन्हा को किशनगंज, ओएसडी मुकेश कुमार रंजन को औरंगाबाद में तैनाती हुई।

     इसके अलावा विशेष निदेशक सचिन्द्र कुमार को बांका, संयुक्त निदेशक अमर कुमार को अररिया, उपनिदेशक नसीम अहमद को कटिहार, डा.दीपक कुमार सिंह को सहरसा, अब्दुस सलाम अंसारी को बेगूसराय, अमर भूषण को लखीसराय, उर्मिला कुमारी को पटना, नीरज कुमार को पूर्वी चंपारण, संजय कुमार चौधरी को शेखपुरा, नरेन्द्र कुमार को पश्चिम चंपारण, दिवेश कुमार चौधरी को रोहतास, डा.सत्येन्द्र नारायण सिन्हा को मधेपुरा, अवकाश रक्षित पदाधिकारी (मुख्यालय) आभा रानी को जमुई और शिवनाथ प्रसाद को नालंदा जिले में तैनात किए गए हैं।

    सक्षमता परीक्षा के उद्देश्य:

    •  शिक्षकों की योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन करना
    •  सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार करना
    •  शिक्षा प्रणाली में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाना

    सक्षमता परीक्षा के लिए योग्यता:

    •  उम्मीदवार को सरकारी स्कूल में नियोजित शिक्षक होना चाहिए
    •  उम्मीदवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठा होना चाहिए 

    नियुक्ति पत्र में शामिल जानकारी:

    •  शिक्षक का नाम और पता
    •  पद का नाम और स्कूल का नाम
    •  नियुक्ति की तिथि और अवधि
    •  वेतन और भत्ते
    •  सेवा की शर्तें

    नियुक्ति पत्र का महत्व:

    1. सरकारी सेवक के रूप में मान्यता

    2. विशिष्ट अध्यापक का दर्जा

    3. सरकारी सुविधाएं और लाभ

    4. सेवा की सुरक्षा और स्थायित्व

    नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तें:

    1. सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होना

    2. काउंसलिंग पूरी करना

    3. आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन

    Bihar Niyojit Shikshak : नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान नीतीश सरकार, पोस्टिंग को लेकर कर दिया बड़ा एलान

    Bihar Politics: 'कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा...', सम्राट ने लालू को क्यों याद दिलाई ये पुरानी बात