Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल, अब मीसा भारती ने भी लालू यादव की पुरानी बात पर दी सफाई; कहा- 'पापा ने...'

    Bihar Politics In Hindi भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है जिस पर देश भर में आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने इस बयान की निंदा की है और भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भी इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    By Agency Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 05 Jan 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    अब मीसा भारती ने भी लालू यादव की पुरानी बात पर दी सफाई

    एएनआई, पटना। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मचा है। दरअसल, उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है।

    दरअसल, भाजपा ने रमेश को कालका जी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अब उनके बयान को लेकर देश भर में आलोचना हो रही है। कांग्रेस लगातार विवादित बयान को लेकर भाजपा को घेर रही है। 

    इस बीच, राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी और लोकसभा सांसद मीसा भारती ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही, उन्होंने लालू यादव के द्वारा हेमा मालिनी पर दिए गए पुराने बयान पर भी सफाई दी है। मीसा भारती ने कहा कि रमेश बिधूड़ी को इस तरह के बयान से बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी का बयान पूरी तरह से गलत है। मैं बार-बार यह कहती हूं कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए। 

    लालू यादव के बयान पर दी सफाई

    वहीं, लालू यादव द्वारा हेमा मालिनी पर दिए गए बयान पर मीसा भारती ने कहा कि लालू जी ने कभी भी खुले मंच पर इस तरह का बयान नहीं दिया है। तब मेरी उम्र कम थी, मुझे पिता जी बताया था कि उनके और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बीच आपस में इस तरह की बात पर चर्चा हुई थी। 

    मीसा भारती ने आगे कहा कि पिता जी( लालू यादव) की बात कैसे मीडिया में आई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। पिता जि कहते रहते थे कि हम यह सब बात नहीं करते थे, आदरणीय अटल जी इस तरह की बात पर चर्चा करते रहते थे।

    आप नेता ने शेयर किया वीडियो

    • बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
    • इसमें वह प्रियंका को लेकर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद तमाम जगहों से प्रतिक्रिया आ रही है।
    • रमेश के बयान पर कांग्रेस ने भी करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की है।
    • सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति बिधूड़ी की घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है। 

    यह भी पढ़ें-

    राहुल और तेजस्वी को आमंत्रण, 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति का गठन; PK ने छात्रों के लिए किए ये एलान

    प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, कांग्रेस बोली- ये घटिया मानसिकता और RSS के संस्कार