Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukari: रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई; 44,000 तक मिलेगी सैलरी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:42 PM (IST)

    रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरा मेडिकल विभाग में 434 पदों के लिए भर्ती शुरू की है। पटना क्षेत्र के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टाफ नर्सिंग अधीक्षक डाइलायसिस तकनीशियन स्वास्थ्य निरीक्षक फार्मासिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन 9 अगस्त से 8 सितंबर तक किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरा मेडिकल विभाग में 434 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    पटना क्षेत्र के उम्मीदवार www.rrbpatna.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के लिए निकले विज्ञापन के अनुसार स्टाफ नर्सिंग अधीक्षक के 272, डाइलायसिस तकनीशियन के चार, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-2 के 33, फार्मासिस्ट के एंट्री ग्रेड के 105 पद, रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन के चार पद, ईसीजी तकनीशियन के चार पद, लेबोरेटरी सहायक ग्रेड 2 के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ अगस्त से आठ सितंबर तक परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार विभिन्न कैटेगरी के लिए पदों के अनुसार योग्य होंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

    उन्हें आवेदन करते समय किसी एक देश भर के किसी एक आरआरबी का चयन करना होगा। पटना निवासी उम्मीदवार आरआरबी पटना को चुन सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रुपये व अन्य के लिए 500 रुपये तय की गई है।

    विभिन्न पदों के अनुसार 12वीं पास, डिप्लोमा या डिग्री धारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने फर्जी दलालों और एजेंटों से सतर्क रहने की अपील की है।

    पदों का विवरण

    • नर्सिंग अधीक्षक: 272 पद (44,900 वेतनमान)
    • डाइलायसिस तकनीशियन: 4 पद (35,400 वेतनमान)
    • स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-2 : 33 पद (35,400 वेतनमान)
    • फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड): 105 पद (29,200 वेतनमान)
    • रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन : 4 पद (29,200 वेतनमान)
    • ईसीजी तकनीशियन : 4 पद (25,500 वेतनमान)
    • लेबोरेटरी सहायक (ग्रेड 2): 12 पद (21,700 वेतनमान)

    यह भी पढ़ें-

    BPSC: बीपीएससी ने 2 सालों में 3.35 लाख लोगों को दी नौकरी, शिक्षा विभाग में सबसे अधिक बहाली