Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित-कोहली की सेंचुरी के बीच छाए ईशान क‍िशन और वैभव सूर्यवंशी, शकीबुल ने अपनी पारी से चौंकाया

    By Akshay Pandey Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Wed, 24 Dec 2025 07:06 PM (IST)

    रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार शतक के बीच, ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं, शकीबुल ने भी ...और पढ़ें

    Hero Image

    वैभव सूर्यवंशी, शकीबुल गनी, आयुष लोहारुका व ईशान किशन।

    जागरण संवाददाता, पटना। Vijay Hazare Trophy: बिहार के बल्लेबाजों ने बुधवार को अपनी आतिशी पारियों से विश्व कीर्तिमान गढ़ दिया। एक ही दिन में ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी, आयुष लोहारुका और शकीबुल गनी ने यह उपलब्‍ध‍ि हासिल की।

    रांची के जेएससीए ओवल मैदान (JSCA Oval Field) पर विजय हजारे ट्राफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, कप्तान शकीबुल गनी और आयुष लोहारुका की ताबड़तोड़ शतकीय पारियों से बिहार ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 574 रन बना दिए। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 42.1 ओवर में 177 रन पर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • 50 ओवर के क्रिकेट के किसी भी प्रारूप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया
    • 32 गेंदों में कप्तान शकीबुल गनी ने जड़ा शतक
    • वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों में जड़ा सैकड़ा
    • सबसे कम उम्र में सबसे कम गेंद पर बनाए 100 से अधिक रन
    • 190 रन बना दोहरे शतक से चूके 14 वर्षीय वैभव
    • 42.1 ओवर में 177 रन पर सिमट गई अरुणाचल प्रदेश की पारी
    • 100 रन झारखंड से खेलते हुए पटना के ईशान किशन ने बनाए

    ताबड़तोड़ शतक से भी टीम को जीत नहीं दिला सके ईशान

    विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप मुकाबले में झारखंड से खेलते हुए पटना के ईशान किशन ने भारतीय टीम में वापसी का जश्न मानते हुए महज 33 गेंद में 100 रन बनाए।

    उन्होंने 39 गेंद में 125 रन की पारी खेली, पर कर्नाटक से अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

    बिहार बनाम अरुणाचल के मुकाबले में कीर्तिमानों की झड़ी लगी। बिहार ने 50 ओवर के क्रिकेट की किसी भी प्रारूप का सबसे अधिक रन (574) बनाए। प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन से जीत (397) हासिल की।

    शकीबुल गनी ने चैंपियनशिप में सबसे कम गेंद में शतक (32) जड़ा। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में 34 गेंद में शतक लगाया।

    जड़े गए 49 चौके और 38 छक्के

    मुकाबले के दौरान जो आया, उसने हाथ खोले। बिहार के बल्लेबाजों ने जमकर चौके छक्के जड़े। 49 चौकों और 38 छक्कों की मदद से 574 रन बनाए गए।

    वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 190 रनों की पारी खेली। शकीबुल गनी ने 40 गेंद में 10 चौके एवं 12 छक्के की मदद से 128, आयुष लोहरुका ने 56 गेंदों में 116 रन बनाए।