Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'हम क्या करें... बेटा, बेटी-दामाद सब जाएंगे', परिवारवाद पर Rohini Acharya ने पीएम मोदी को घेरा

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:48 AM (IST)

    PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री मोदी 72 घंटे में दोबारा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। विपक्ष पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साध रहा है। पहले राजद नेता तेजस्वी ने पीएम मोदी के नवादा दौरे से पहले तंज कसा है और सवाल पूछे। अब रोहिणी आचार्य ने भी सवाल खड़ा किया है।

    Hero Image
    'हम क्या करें... बेटा, बेटी-दामाद सब जाएंगे', परिवारवाद पर Rohini Acharya ने पीएम मोदी को घेरा

    एएनआई, पटना। PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 घंटे में दोबारा बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। विपक्ष पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साध रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले राजद नेता तेजस्वी ने पीएम मोदी के नवादा दौरे से पहले तंज कसा है और एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दस सवाल पूछे। अब लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भी पीएम मोदी के इस दौरे पर सवाल खड़ा किया है।

    रोहिणी आचार्य ने क्या कुछ कहा

    नवादा में पीएम मोदी की रैली को लेकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। परिवारवाले सभी जाएंगे। बेटा-बेटी और दामाद सब जाएंगे। उनका सब इंतजार कर रहे हैं। 

    रोहिणी आचार्य ने आगे कहा कि लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सारण में चीनी मिल स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। अब तक किया गया है।

    वहीं, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की टिप्पणी पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए तभी उन्हें समझ आएगा कि हकीकत क्या है।

    ये भी पढ़ें- 

    तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...

    PM Modi Bihar Visit: पीएम के नवादा दौरे को लेकर बदला रूट चार्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद: यहां से होगा आवागमन