Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में फिल्‍मी स्‍टाइल में डकैती: बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना लूट लिए लाखों, विरोध करने पर पिस्‍टल की बट से मारा

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:09 PM (IST)

    Bihar Crime News पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की हाउसिंग कालोनी में अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना घर में डाका डाला। डकैतों ने दो लाख नकद और 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूट लिए। दंपती के विरोध करने पर डकैतों ने उन पर चाकू और पिस्‍टल की बट से हमला किया। उन्‍हें बेरहमी से पीटा।

    Hero Image
    कंकडबाग में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना घर में डाला डाका।

    जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र की हाउसिंग कालोनी के मकान संख्या 114 में मंगलवार की रात चार की संख्या में रहे अपराधियों ने वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस मकान में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बीएन सहाय (68) और उनकी पत्नी रीना सहाय (65) रहते हैं। विरोध करने पर डकैतों ने बीएन सहाय पर चाकू और पिस्तौल की बट से हमला कर दिया। उन्हें बेरहमी से पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाख नकद और 10 लाख नकद ले भागे डकैत

    लगभग दो घंटे तक अपराधियों ने घर का कोना कोना खंगाल डाला और रात साढ़े दस बजे के बाद फरार हो गए। अपराधियों के फरार होने के बाद रिटायर्ड अधिकारी किसी तरह बाहर निकले और पुलिस व रिश्तेदारों को वारदात की जानकारी दी।

    पुनाइचक में रहने वाली उनकी रिश्तेदार सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा मौके पर पहुंचीं। इसके बाद वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    उनके सिर और दाएं आंख के नीचे गंभीर चोटें आई हैं। हाथ में कई टांके लगे हैं। डकैतों ने दो लाख नकद और 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूट लिए। थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

    घर में घुसते ही बढ़ा दी टीवी की आवाज

    बीएन सहाय पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड मुख्य शाखा प्रबंधक हैं। रात करीब आठ बजे वे पत्नी के साथ टीवी देख रहे थे। तभी, चार अपराधियों ने घर में धावा बोल दिया।

    कमरे में दाखिल होते ही अपराधियों ने हथियार का भय दिखा वृद्ध दंपती को बंधक बना लिया और अंदर का शोर शराबा बाहर न जा सके, इसके लिए टीवी की आवाज तेज कर दी। इसके बाद वृद्ध दंपती के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ -पैर बांध दिए। फिर, लूटपाट शुरू कर दी।

    इलाज कराने दिल्ली जाने वाले थे दंपती

    रिटायर्ड बैंक अधिकारी और उनकी पत्नी का इलाज कराने के लिए चार दिनों बाद दिल्ली जाने वाले थे। इस कारण उन्होंने घर में मोटी रकम रखी थी। नकदी और जेवरात लूटने के बाद अपराधियों ने वृद्ध के हाथ और पैर खोले।

    उनसे जबरन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने इन्कार कर दिया, जिससे गुस्साए अपराधियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। लुटेरे उनके ट्रेन के टिकट भी लेकर चले गए।

    खून लगा कपड़ा छोड़ गए डकैत

    मारपीट के क्रम में सेवानिर्वित्त अधिकारी का खून दो अपराधियों के कपड़ों पर लग गया था। बाहर किसी को शक न हो, इसलिए वे अपने कपड़े भी वहीं छोड़ गए। उसकी जगह उन्होंने अलमारी से वृद्ध के नए कपड़े निकाल कर पहन लिए।

    सभी अपराधियों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। पुलिस को अंदेशा है कि अपराधी चार से अधिक थे। गिरोह के कुछ गुर्गे बाहर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे होंगे। तभी उन्होंने दो घंटे घर में बिताए।

    ये भी पढ़ें:

    छात्र बने गुरुजी... मास्टर साहब नदारद, KK Pathak के राज में ये क्या? पूछने पर प्रिंसिपल ने दिया गजब का जवाब

    NDA में कितने नेताओं को परिवार के नाम पर मिले टिकट? RJD ने खंगाली लिस्ट, चिराग और आनंद मोहन को ऐसे लपेटा