Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'पक्ष और विपक्ष नहीं...', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर RJD सांसद ने कह दी ये बड़ी बात

    Updated: Sun, 18 May 2025 01:18 PM (IST)

    भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 40 सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस पहल पर प्रति ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर मनोज झा ने कही बड़ी बात

    एएनआई, पटना। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान को दुनियाभर में बेनकाब करने के लिए एक प्लान तैयार किया है। इसके तहत भारत सरकार ने 40 सासंदों की टीम बनाई है, इन्हें 7 डेलिगेशन में बांटा है। ये सभी दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 सांसदों की टीम करेगी दौरा

    भारत के इन 40 सांसदों की टीम वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के फरेब को उजागर करेगी। साथ ही दुनिया को ये भी बताएगी की कैसे पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बन चुका है।

    सासंदों की लिस्ट में शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद (बीजेपी), संजय कुमार झा (जेडीयू), कनिमोझी करुणानिधी (डीएमके), सुप्रिया सुले (एनसीपी), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), जय पांडा (बीजेपी) सहित कई सांसदों का नाम शामिल है।

    सामूहिक चेतना को विश्व पटल में प्रदर्शित करने में रही कमी

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के लिए देशों का दौरा करने वाले एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर आरजेडी सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि 10-12 साल में हिंदुस्तान की सामूहिक चेतना को विश्व पटल पर कैसे प्रस्तुत किया जाए इसमें हमारी ओर से थोड़ी कमी रही।

    दूसरे देश में आप पक्ष-विपक्ष नहीं देश की आवाज बनते हैं

    इस दौरान उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष की केवल घरेलू राजनीति में है। जब आप देश से बाहर किसी दूसरे देश में जाते है तो आप भारत की आवाज बन जाते हैं। सरकार द्वारा बनाया गया प्रतिनिधिमंडल इस जनादेश को क्रियान्वित करेगा।

    हमने जिनका साथ दिया मुश्किल समय में वे भी हमारा साथ दें: मनोज झा

    मनोज झा ने यह भी कहा कि हमें इस प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर कोई देश हमारा मित्र है, जिसका हमने उसके मुश्किल समय में साथ दिया है तो हमारे मुश्किल समय में वो देश भी हमारे साथ खड़ा हो।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले बढ़ी PK की ताकत, जसुपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह 

    Bhagalpur Airport: 'हवाई सेवा शुरू होते ही...', कांग्रेस नेता ने CM नीतीश को गिनाए भागलपुर एयरपोर्ट के फायदे