Bhagalpur Airport: 'हवाई सेवा शुरू होते ही...', कांग्रेस नेता ने CM नीतीश को गिनाए भागलपुर एयरपोर्ट के फायदे
कांग्रेस नेता डॉ. प्रवीण झा ने आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार सरकार भागलपुर के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द हवाई सुविधा मुहैया कर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण झा ने एनडीए की केंद्र व बिहार सरकारों पर हवाई अड्डा निर्माण के मामले में भागलपुर के साथ सौतेला व्यवहार करने का अरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि वीरपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकिनगर, सहरसा तथा मुंगेर जिले में नए हवाई अड्डों के निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भागलपुर की जनता को हवाई यात्रा की सुविधा से वंचित बनाए हुए हैं।
एयरपोर्ट शुरू होने से मिलेगी विकास कार्यों को रफ्तार
यह स्थिति तब है जबकि भागलपुर में पहले से पुराना हवाई अड्डा विद्यमान है। उन्होंने कहा कि यहां हवाई अड्डा शुरू होने से सिल्क वस्त्र उद्योग में गति आएगी। देश विदेश के खरीदार यहां आ सकेंगे और आर्डर दे सकेंगे। इसी तरह उससे जिले के जीआइ टैग प्राप्त दो उत्पादों सहित मक्का एवं केले के उत्पादकों को भी फायदा होगा।
दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में जाने वाले छात्रों को होगा फायदा
यहां से कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु आने-जाने वाले लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है एवं उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रों को बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता है।
भागलपुर में विकास के नाम पर उपलब्धि शून्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से यहां जल्द हवाई सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की ताकि भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकें।
बजट में भागलपुर को मिली दो एयरपोर्ट की सौगात
बजट में भागलपुर के सुल्तानगंज, पूर्वी चंपारण के रक्सौल और नालंदा के राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण का एलान किया गया है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के सात शहरों के एयरपोर्ट को छोटे हवाई जहाजों के उड़ान के लिए तैयार किए जाने की घोषणा की गई है।
इसमें मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी आदि शहरों के साथ भागलपुर का नाम भी शामिल है। जिले को एक नहीं बल्कि दो-दो एयरपोर्ट की सौगात मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही भागलपुर के विकास को नई उड़ान मिल सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।