Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर सामने आई नई जानकारी, यात्रियों के लिए लिया गया एक और अहम फैसला!

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:51 PM (IST)

    पटना एयरपोर्ट को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के खुलने से उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी जिससे हवाई संपर्क बढ़ेगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोकनायक जायप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से 29 मई के बाद प्रतिदिन उड़ानों की संख्या में दो गुनी वृद्धि की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

    नए टर्मिनल के शुरू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से 1 करोड़ तक पहुंच सकती है।

    उदघाटन से पूर्व एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे इन प्रस्तावित स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी।

    नए टर्मिनल एवं नए एयरपोर्ट देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढेंगे।

    सेवाओं का विस्तार होगा और राज्य के हवाई यातायात को नई ऊंचाई मिलेगी। इससे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी।

    क्या बोले डिप्टी सीएम?

    उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं होंगी।

    यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, पांच एयरोब्रिज और अत्याधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में एआइ आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रणाली होगी।

    भवन की दीवारों पर मिथिला और थ्री डी पेंटिंग लगाया गया है। यहां यात्रियों को हाई-स्पीड फ्री वाई-फाई, ऑटोमैटिक चेक-इन, वीआइपी लाउंज, डारमेट्री, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

    एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और हवाई संपर्क बढाने का लगातार प्रयास कर रही है। पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है।-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

    यह भी पढ़ें-

    पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें