RJD के किस विधायक की JDU में होगी एंट्री? जदयू नेता ने कर दिया बड़ा दावा, राज्यसभा सीटों को लेकर दिखे कन्फिडेंट
Bihar News: जदयू नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राजद के विधायक जदयू का दामन थाम सकते हैं। उन्होंने राज्यसभा सीटों को लेकर भी आत्मविश्वास जताया है। ...और पढ़ें

राजद नेता तेजस्वी यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। जागरण आर्काइव
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव होना है। इसको लेकर एनडीए और महागठबंधन अपनी-अपनी रणनीति में जुटा है।
चार सीटों पर एनडीए की स्थिति मजबूत है, लेकिन पांचवें को लेकर भी JDU के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार (MLC Niraj Kumar) ने दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए पांचों सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजद के कई विधायक JDU के संपर्क में हैं।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जनता ने एनडीए को प्रचंड जनादेश दिया। हमारे लिए लहर और तेजस्वी यादव के लिए यह कहर है।
यह भी पढ़ें- RJD नेता ने की सम्राट चौधरी की सराहना; गृह मंत्री के किस कदम पर जताई प्रसन्नता? मिसाल कायम करने की दी नसीहत
राजद विधायकों में बड़ी बेचैनी
चार सीटों पर एनडीए की जीत तय है, पांचवीं पर भी पैनी नजर है। जहां तक महागठबंधन का सवाल है तो उनके पास प्रस्ताव की संख्या भी नहीं रहेगी।
जदयू नेता ने कहा कि महागठबंधन के विधायकों में बेचैनी की स्थिति है। खासकर राजद में जिस तरह की अंदरुनी कलह है, उनके विधायक कहते हैं कि राजद में काम करना राजनीति में कत्ल होने जैसा है।
एक सीट पर महागठबंधन की रणनीति पर नीरज कुमार ने यह भी कहा कि उनके सहयोगियों के मन में पीड़ा है। ऐसे में राजद के थोपे गए उम्मीदवार पर सहयोगी दल तैयार हो जाएंगे, इसमें संशय है।
राजद विधायक कब तक जदयू में आएंगे उन्होंने कहा कि वे वेटिंग लिस्ट में हैं। अभी आरएसी होगा फिर आगे की प्रक्रिया होगी। इसपर कुछ कह नहीं सकते।
इधर राज्यसभा सीट को लेकर एनडीए के सहयोगी हम ने भी दावा ठोक दिया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक सीट नहीं मिलने पर गठबंधन छोड़ने तक की चेतावनी दे डाली है।
ऐसे में राज्यसभा चुनाव तक राजनीतिक तस्वीर में बदलाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अब देखना है कि आने वाले समय में कैसी स्थिति बनती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।