Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना कोर्ट में RJD विधायक रीतलाल लगे रोने, कहा- मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:40 PM (IST)

    रीतलाल ने कहा मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में किया जाए। बता दें कि भागलपुर से रीतलाल को पटना लाया गया है। MP-MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। RJD विधायक रीतलाल यादव को 1 मई को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया था।

    Hero Image
    पेशी के दौरान राजद विधायक रीतलाल यादव रोने लगे

    डिजिटल डेस्क, पटना। पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को पेशी के दौरान राजद विधायक रीतलाल यादव रोने लगे। रोते हुए उन्होंने जज साहब में अपनी इच्छा मृत्यु की मांग की। उन्होने कहा कि मेरे ऊपर बहुत सारे केस लादा जा रहा है। मैं अब ऊब चुका हूं, मेरा यहां सुनने वाला कोई नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक रीतलाल ने कहा, 'मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में किया जाए। बता दें कि भागलपुर से रीतलाल को पटना लाया गया है। MP-MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। RJD विधायक रीतलाल यादव को 1 मई को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया था। उन्हें T-सेल में रखा गया है। कभी इसी सेल में बाहुबली अनंत सिंह भी रहा करते थे।

    बेऊर जेल में रीतलाल यादव के कई लोग पहले से अलग-अलग आपराधिक मामलों में बंद हैं। बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज हुए केस के बाद दानापुर के विधायक ने 17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया था। तब से वो यहीं थे।

    बता दें कि रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाने में FIR दर्ज की गई थी। पटना पुलिस ने इस मामले में 11 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपए नगद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और जमीन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे।

    सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड से जुड़ा रीतलाल यादव का नाम

    बता दें कि बाहुबली छवि के रीतलाल यादव पर भाजपा के नेता सत्यनारायण सिंह की हत्या के आरोप लगे थे। बात 30 अप्रैल 2003 की थी जब पटना के गांधी मैदान में लालू प्रसाद यादव की ‘तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ रैली का आयोजन किया गया था। उसी दिन खगौल के जमालुद्दीन चौक के पास आशा देवी के पति सत्यनारायण सिान्ह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप रीतलाल यादव पर लगा था। कई सालों तक केस चलने के बाद निचली अदालत ने उनको बरी कर दिया, लेकिन अब पटना हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विधायक रीतलाल यादव की शिक्षक पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, सामने आया STF के ADG का लेटर

    यह भी पढ़ें- बिहार में अनंत सिंह ही नहीं, पप्‍पू, शहाबुद्दीन, आनंद मोहन से लेकर रीतलाल तक लंबी है बाहुबली नेताओं की लिस्‍ट