Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विधायक रीतलाल यादव की शिक्षक पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, सामने आया STF के ADG का लेटर

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    रंगदारी मामले में जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी भी जांच के घेरे में आ गई हैं। रिंकू कुमारी पर नियोजित शिक्षिका होते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने का आरोप है। पुलिस मुख्यालय ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विभागीय जांच और कार्रवाई करने का आग्रह किया है। रिंकू कुमारी 2006 से नियोजित शिक्षिका हैं और 2017 से कंस्ट्रक्शन फर्म में पार्टनर भी हैं।

    Hero Image
    विधायक रीतलाल यादव की शिक्षक पत्नी भी जांच के रडार पर

    राज्य ब्यूरो, पटना। रंगदारी मामले में जेल गए राजद विधायक रीतलाल यादव के साथ अब उनकी शिक्षक पत्नी रिंकू कुमारी के विरुद्ध भी जांच शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय की अब तक जांच में विधायक की पत्नी रिंकू कुमारी के नियोजित शिक्षक के पद पर रहते कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने की जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पुलिस मुख्यालय सह एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर विभागीय स्तर से भी कार्रवाई करने का हा है। इस कार्रवाई की जानकारी भी पुलिस मुख्यालय को बताने का आग्रह किया गया है।

    पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी जुलाई, 2006 से कोथवां, मुसहरी में नियोजित शिक्षिका के पद पर हैं। रीतलाल के विरुद्ध खगौल थाने में दर्ज कांड के अनुसंधान में इसके साक्ष्य मिले हैं कि रिंकू कुमारी सरकारी कार्य में रहते हुए विजय कंस्ट्रक्शन नाम फर्म में नवंबर, 2017 से पार्टनर हैं। वह इस फर्म के माध्यम से व्यवसाय कर रही हैं।

    पत्र में कहा गया है कि सरकारी सेवा में रहते हुए व्यावसायिक कार्य किया जाना बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली-1976 का उल्लंघन है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने प्राथमिक विद्यालय कोथवां, मुसहरी, पटना की नियोजित शिक्षिका रिंकू कुमारी के विरुद्ध अग्रतर अनुशासनिक व प्रशासनिक कार्रवाई करने को कहा गया है।

    मालूम हो कि राजद विधायक रीतलाल यादव पर पटना के बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उनके आवास पर पुलिस ने छापेमारी भी की थी। अप्रैल में रीतलाल यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।