जब RJD MLA ने सम्राट चौधरी के सामने ही नीतीश को दे दिया रैली का निमंत्रण, डिप्टी CM ने दिया ऐसा रिएक्शन
बिहार विधानसभा में बुधवार को गजब का वाकया देखने को मिला। नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए परिसर में प्रवेश कर रहे थे। दोनों अपनी गाड़ी से उतरकर गेट पर मीडियाकर्मियों का अभिवादन कर रहे होते हैं। इसी बीच आरजेडी भाई वीरेंद्र वहां पहुंच जाते हैं। भाई वीरेंद्र नीतीश कुमार को महागठबंधन की रैली में आने के लिए आमंत्रित कर देते हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। बुधवार को बिहार विधानसभा के गेट पर एक गजब की स्थिति देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए परिसर में प्रवेश कर रहे थे।
दोनों अपनी गाड़ी से उतरकर गेट पर मीडियाकर्मियों का अभिवादन करते हैं। इसी बीच आरजेडी भाई वीरेंद्र व अन्य वहां पहुंच जाते हैं।
जब RJD एमएलए ने नीतीश को दिया रैली का निमंत्रण
भाई वीरेंद्र नीतीश कुमार को तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की रैली में आने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस बीच नीतीश और सम्राट मीडिया के सामने हाथ जोड़कर मुस्कराते हुए सदन में चले जाते हैं।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा से आते हैं। उन्हें महागठबंधन में वापस आ जाना चाहिए। तीन मार्च को होने वाली महागठबंधन की रैली के लिए हमने उन्हें आमंत्रित भी किया है। उन्हें महागठबंधन के साथ होना चाहिए
RJD का दावा- डरे हुए हैं नीतीश कुमार
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि भाजपा जिस तरह से महागठबंधन के विधायकों को तोड़ रही है, उससे नीतीश कुमार डरे हुए हैं। नीतीश कुमार को अब डर लग रहा है कि भाजपा कहीं उनकी ही पार्टी में टूट न पैदा कर दे। नीतीश कुमार इतना डरे हैं कि वह पिछले दो दिनों से सोए ही नहीं हैं।
तीन मार्च को महागठबंधन की विशाल रैली
बता दें कि तीन मार्च को आरजेडी पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली करने जा रही है। इस रैली में महागठबंधन के सभी बड़े नेता खासकर राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और सीपीआई एमएल नेता दीपांकर समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।