Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंतजार का मजा लीजिए...', बिहार में 'खेला' के सवाल पर Nitish Kumar के मंत्री ने दिया बड़ा संकेत

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 02:03 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार में सत्ता बदलने के बाद से खेला जारी है। इस क्रम में बीते रोज भी कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक ने अपना पाला बदल लिया। अब इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान से प्रदेश की राजनीति में अभी और भी खेला होने के संकेत दिए हैं।

    Hero Image
    'इंतजार का मजा लीजिए...', बिहार में 'खेला' के सवाल पर Nitish Kumar के मंत्री ने दिया बड़ा संकेत

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics : बिहार में अभी खेला बाकी है। थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए। खेला करने वाले ही खेल में बुरी तरह फंस गए हैं। ये कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार का। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू और भारतीय जनता पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आरोप तो लगाए जा सकते हैं। उनको कौन रोक सकता है।

    उन्होंने बिहार में 'खेला' होगा को लेकर कहा कि उनके (विपक्ष) विधायक खेल रहे हैं और 'खेला' दूसरी जगह कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि पहले तो जो संवैधानिक पद पर बैठा है, नेता विपक्ष की भूमिका अदा कर रहा है, अगर उसकी जुबान से इस तरह की बात निकलती हो कि 'खेला' होगा.. तो 'खेला' में वे खुद फंसे हैं।

    इसका जवाब तो वही दे सकते हैं कि किस तरह से वो खेला करना चाहते थे? किस तरह से वे खेला करने में असफल रहे? इसका जवाब अच्छे से वही दे सकते हैं, जो खेला करना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। कब-क्या होगा किसी को मालूम नहीं है। देखते रहिए.. इंतजार करते रहिए.. इंतजार में जो मजा है, वो किसी और दूसरी चीज में नहीं है। मीडिया कर्मी के अभी और खेला बाकी है पूछने पर उन्होंने कहा कि वो तो रोज हो रहा है।

    जन विश्वास यात्रा को लेकर बोला हमला

    मंत्री श्रवण कुमार ने राजद की जन विश्वास यात्रा को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विश्वास तो जनता का वो जीतता है, जिसके लिए जनता ने हमको भेजा है। हमको भेजा है सदन में ज्वलंत सवाल को उठाने के लिए और विपक्ष की भूमिका अदा करने के लिए। वे विपक्ष की भूमिका अदा नहीं कर रहे हैं और घूम रहे हैं।

    नगरी-नगरी; द्वारे-द्वारे घूमने के लिए जनता ने आप पर भरोसा नहीं किया था। बल्कि इसलिए किया था कि जब सदन चलेगा तो राज्य के महत्वपूर्ण सवालों के लिए, जनता के हित की रक्षा के लिए सदन में खड़े होंगे। सदन से भागकर घूम रहे हैं, उससे उनको क्या लाभ मिलेगा।

    छह विधायकों के अब तक पाला बदल लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम के जो नायक हैं और रेफरी से पूछिएगा तो पता चल जाएगा कि पूरी टीम कब बनेगी। उन्होंने कहा कि खेल के रेफरी कौन हैं, आपसे छिपा नहीं है। टीम के कप्तान और रेफरी, खिलाड़ी कौन-कौन हैं, सब आपको पता है, धीरे-धीरे जानकारी मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics : बिहार में कांग्रेस-राजद को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव से पहले इन 3 विधायकों ने बदला पाला

    Rajnath Singh Bihar Visit : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा- सीतामढ़ी में खिलेगा 'कमल', PM मोदी के लिए कही ये बात

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंच रहे हैं सिवान, तैयारी पूरी; सारण में BJP कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक