Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD की बैठक में क्या-क्या हुआ? 2025 के चुनाव को लेकर लालू ने दिया नया संदेश, तेजस्वी बोले- मुझे जो जिम्मेदारी...

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 06:19 PM (IST)

    Bihar Politics In Hindi राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई। इसमें सभी नेताओं को नया संदेश दिया गया। बैठक का नेतृत्व तेजस्वी यादव ने किया। बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के सभी लोगों ने उनपर भरोसा जताया है। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसे वह बखूबी निभाएंगे।

    Hero Image
    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। फ़ोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, पटना। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब समाप्त हो चुकी है। छह वर्षों दूसरी बार राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हुई है। इसका नेतृत्व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की। 

    बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रही। देश की स्थिति को लेकर और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चर्चा हुई है। 

    तेजस्वी ने कहा कि राजद का देश भर में कैसे विस्तार किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई है। वहीं, खुला अधिवेशन जो होने जा रहा है, इसकी तारीख और स्थान तय हो चुका है। 5 जुलाई को बापू सभागार यह अधिवेशन होना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी बोले- सबको साथ लेकर चलना है

    राजद नेता ने आगे कहा कि बैठक के दौरान सभी लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है और मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में बखूबी ढ़ंग से निभाएंगे।  

    तेजस्वी यादव ने कहा कि नया बिहार बनाना है, सभी लोगों को साथ लेकर चलना है। हमारा पूरा प्रयास होगा कि हमारे पास बिहार को अव्वल राज्यों में लाने का जो ब्लू प्रिंट है, उस पर काम हो। हम सब लोग पार्टी को और मजबूत करेंगे। 

    मनोज झा ने भी दी प्रतिक्रिया

    • दूसरी ओर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर राजद नेता मनोज झा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि बैठक में राजद के तमाम नेता मौजूद रहे।
    • सांगठनिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई, राजनीतिक प्रस्ताव जो आज के देश की हकीकत है, उस प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
    • मनोज ने आगे कहा कि राजद को कैसे धारदार बनाया जाए, इस मुद्दे पर भी जोर दिया गया। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि अब बिगुल बज चुका है। जितनी महत्वपूर्ण चीजें हैं सब पर चर्चा हुई है।
    • पूरी कार्यकारिणी एक जज्बे से लबरेज होकर गई है। हर व्यक्ति इस संदेश के साथ गया है, बिहार में महज सत्ता परिवर्तन नहीं होगा सरोकार परिवर्तन होगा।
    • बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और विधायक सहित लगभग 300 नेता उपस्थित रहे। 

    मीसा भारती ने दी प्रतिक्रिया

    वहीं, लालू यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं वो बहुत महत्वपूर्ण रहे। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ये सारे फैसले लिए गए हैं। जो हमारे दल के मुख्य चेहरे तेजस्वी यादव हैं, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। 

    वहीं मीसा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे एक बड़े नेता हैं, अनुभवी हैं और लंबे समय तक मुख्यमंत्री भी रहे हैं। अगर वे इस तरह के बयान दे रहे हैं तो इस पर क्या कहा जा सकता है? उन पर केवल दया आती है।

    यह भी पढ़ें-

    लालू परिवार में फिर छिड़ा सियासी घमासान, तेजस्वी नहीं तेज प्रताप ने कर दिया असली 'खेला'

    बिहार में फिर निकली बंपर सरकारी नौकरी, नीतीश सरकार ने 1583 ग्राम कचहरी में निकाली वैकेंसी