Jobs in Bihar: बिहार में फिर निकली बंपर सरकारी नौकरी, नीतीश सरकार ने 1583 ग्राम कचहरी में निकाली वैकेंसी
बिहार पंचायती राज विभाग ने 1583 ग्राम कचहरी में सचिवों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्राम कचहरी सचिव को प्रति माह छह हजार रुपये मानदेय मिलेगा। आवेदकों की आयु सीमा 37 से 42 वर्ष है जो वर्ग के अनुसार अलग-अलग है। आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। ग्राम कचहरी सचिव को सैलरी भी दी जाएगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: पंचायती राज विभाग ने राज्य के 1583 ग्राम कचहरी में दायर वादों के निष्पादन और निगरानी के लिए रिक्त पदों पर नियुक्ति का ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। ग्राम कचहरी में सचिवों के रिक्त पदों पर एक-एक सीटों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। विभाग की वेबसाइट पर पदनाम, पदों की संख्या और अन्य विवरण को जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम कचहरी सचिव को प्रति माह छह हजार रुपये मानदेय मिलेगा। उसकी योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आवेदकों के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुष की आयु 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग-अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष-महिला) की उम्र 40 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिला की उम्र 40 वर्ष और अनुसूचित जाति-जनजाति के (पुरुष व महिला) की उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
ग्राम कचहरी सचिव के पद पर पूर्व में कार्य कर चुके अभ्यर्थियों के नियोजन की अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष होगी। शीघ्र ही जिलेवार आवेदन की तिथि निर्धारित की जाएगी।
पंचायत भवन कार्यालय पहुंचीं मुखिया
गया में जमुआवां पंचायत की मुखिया कांति देवी शनिवार को पंचायत भवन कार्यालय पहुंचकर आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की।उन्होंने रोस्टर के अनुसार नामित कर्मियों की उपस्थिति भी देखी तथा विलंब से आने वाले को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत भी दी।
इसके उपरांत आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए पंचायत वासियों को किसी भी प्रकार के रिश्वतखोरी से सावधान रहने की अपील की। पंचायत सचिव को पूरे पंचायत क्षेत्र के सभी गांव में योजना के नियमों से संबंधित जागरूकता के लिए ओटो एवं माइक से प्रचार करवाने का निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए सर्वे में लगे पंचायत सचिव एवं पीआर एस सभी के घर तक जाएंगे। पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिनके मकान कच्चा हो या गृह विहीन है एवं सरकारी नौकरी पेशा में नहीं है।
उन्हें संभवतः नई सूची में शामिल किया जाएगा। सर्वे के समय उन्हें अपने मकान या परती जमीन के पास निश्चित रूप से उपस्थित रहना होगा।
स्थल पर सर्वेक्षणकर्मी लाईव फोटो लेकर जिओ टैगिंग करेंगे। साथ ही अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति अधिकृत सर्वेक्षणकर्ता को देने का सुझाव दिया गया है।
मुखिया ने खुद का और बीडीओ का नंबर किया जारी
मुखिया ने पंचायत वासियों के लिए मोबाइल नंबर 993176 1925(मुखिया) एवं 9031072491(बीडीओ) जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि आप सूची में शामिल होने के पात्र हैं और कोई व्यक्ति आपसे किसी भी प्रकार का अवैध राशि की मांग करते हैं तो सीधे उक्त नंबर पर सूचना करें आपका सहयोग किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।