राजद नेता रघुवंश सिंह ने कहा, महागठबंधन रहेगा या नहीं, तीनों दल मिलकर तय करें
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन रहेगा या जाएगा ये तीनों दल आपस में बैठकर तय कर लें। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की बातें करने से ...और पढ़ें
पटना [जेएनएन]। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि जदयू के लोग विजेंद्र यादव के बयान की अनदेखी क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि जदयू ने तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है और वो इस्तीफा देंगे भी नहीं, राजद को कोई अल्टीमेटम भी नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रवक्ता के बोलने से कोई एक्शन नहीं होता है और प्रवक्ता को तो टाइमपास के लिए रखा जाता हैं। इससे अच्छा है कि तीनों दलों के नेता बैठकर यह तय कर लें कि गठबंधन रहेगा या नहीं।
दरअसल, मंगलवार को जदयू कार्यकारिणी की बैठक में उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा था कि महागठबंधन तोड़ने या सरकार गिराने की बात करने से कुछ नहीं होगा, जदयू को इसके लिए अपनी ताकत देखनी होगी।
उधर, राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि एक अणे मार्ग नहीं बल्कि 11, अशोक रोड तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग रहा है। एक अणे मार्ग में संजीदा व्यक्ति बैठा है तो बीजेपी की मंशा को समझ रहा है। तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने कहा- दो साल पहले एक गलती की थी, उसी का लिया जा रहा बदला
इसके अलावा राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा कि नीतीश की छवि अच्छी है तो हमारे नेता की भी छवि अच्छी है और सभी 80 विधायक अच्छी छवि वाले चुनकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: मीडियाकर्मियों से उलझे सुरक्षाकर्मी, तमाशा देखते रहे तेजस्वी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।