Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land For Job Scam में लालू परिवार को राहत: राबड़ी देवी, मीसा भारती के साथ RJD अध्यक्ष को मिली जमानत

    नौकरी के बदल जमीन मामले में लालू परिवार को दिल्ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली की कोर्ट ने लालू यादव राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दे दी है। बड़ी बात यह है कि सीबीआई ने तीनों की जमानत का विरोध नहीं किया।

    By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 15 Mar 2023 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    Land For Job Scam में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को मिली जमानत

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। नौकरी के बदल जमीन (Land For Job Scam Case) मामले में लालू परिवार को दिल्ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली की कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) को जमानत दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बात यह है कि सीबीआई ने तीनों की जमानत का विरोध नहीं किया। दिल्ली की कोर्ट ने सभी को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है। मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।

    व्हीलचेयर पर अदालत पहुंचे लालू यादव

    बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट में पेशी के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव व्हीलचेयर पर अदालत पहुंचे। साथ में पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी पहुंची थीं।

    उल्लेखनीय है कि साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी।

    रेल मंत्री रहते लालू परिवार पर घोटाले का आरोप

    सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप-डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं। साथ ही लालू परिवार को नौकरी देने के बदले जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई।

    इस मामले में 27 फरवरी को सभी 16 आरोपितों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी कर 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती इस मामले में नामजद आरोपित हैं।

    ईडी ने 600 करोड़ के घोटाले का दावा किया

    इस मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों पटना में राबड़ी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसके बाद दिल्ली में मीसा भारती के घर पर लालू यादव से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया है। पटना, दिल्ली, मुंबई, रांची समेत कई राज्यों में ईडी ने लालू यादव के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी।