हलो.. आपको फलां ने RJD का बूथ कमेटी सदस्य बनाया है क्या? तेजस्वी के दौरे से पहले राजद नेताओं को एक और टास्क
बिहार में महागठबंधन की सरकार में शामिल राजद अब पुराने तरीकों या फिर लापरवाही से काम करने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि राजद के नेताओं के उसके नेतृत्व ने एक और टास्क दे दिया है। यह चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के दौरों को सफल बनाने के लिए और जमीन टटोलने के काफी अहम काम है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद नेतृत्व अब पुराने वाले मोड में नहीं है। वह सब कुछ ठोक बजाकर इत्मिनान कर लेना चाहता है। फर्जी सूचनाओं को इजाजत नहीं।
हाल ही में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने जिलाध्यक्षों के साथ दो दिनों तक बैठकर उन्हें यह टास्क दिया था कि हर हाल में सितंबर तक सभी जगहों पर बूथ कमेटी का गठन हो जाए।
बूथ कमेटी गठन की सूची राजद प्रदेश कार्यालय को मिल गई है। अब प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारियों को यह टास्क दिया है कि वे बूथ कमेटी में शामिल लोगों को फोन कर यह सुनिश्चित कर लें कि सही में वे लोग बूथ कमेटी से जुड़े हैं या नहीं।
इस वजह से नियमित रूप से राजद के संबंधित पदाधिकारी फोन पर यह पूछ रहे- हलो, आप बूथ कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं क्या?
बूथ कमेटी का गठन पूरा होने के बाद तेजस्वी का दौरा
बूथ कमेटी के गठन का काम पूरा होने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरे प्रदेश में दौरा कर सभाएं करेंगे। जिला स्तर पर काम कर रहे पदाधिकारियों को भी इस क्रम में सक्रिय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी फिर भाजपा पर भड़के, कहा- क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करना किसी की औकात नहीं; PM मोदी को दे दी ये सलाह
कुछ जिलों से कमेटी के गठन की पूरी रिपोर्ट नहीं आई
राजद के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि कुछ जिलों से अब भी बूथ कमेटी के पदाधिकारियों की पूरी सूची नहीं आई है। ऐसे जिलाध्यक्षों को पुन: इस बारे में कहा गया है। ताकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व तैयारियों में कोई कमी न रहे।
यह भी पढ़ें : Bihar Caste Census : बिहार में जाति आधारित गणना पर 'उनके प्रश्न' और 'इनके उत्तर' मोड ऑन, खूब चल रही सियासी रस्साकशी
कई मामलों में गड़बड़ी भी सामने आ रही
राजद के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि रैंडम तरीके से मोबाइल पर यह सत्यापित किया जा रहा कि फलां व्यक्ति को बूथ कमेटी का सदस्य बनाया गया है या नहीं।
अधिकतर मामलों में यह सही पाया जा रहा है, परंतु कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जहां सूची में शामिल व्यक्ति ने अपने आपको इस बात से पूरी तरह से अनभिज्ञ बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति ने राजद बूथ कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
ऐसे मामले नोट किए जा रहे हैं। प्रदेश महासचिव स्तर के पदाधिकारियों के संज्ञान में इस तरह के जिले और संख्या की सूची दी जा रही। बूथ स्तर पर कमेटी का गठन पार्टी की प्राथमिकता सूची में है।
यह भी पढ़ें : Bihar Caste Census: सुशील मोदी बोले- मंडल विरोधी कांग्रेस की पालकी ढो रहे RJD-JDU, नीतीश से पूछा तीखा सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।