Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बीमा भारती ने Pappu Yadav को बताया 'BJP Agent'? बोलीं- मुझे लगता है कि...

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:47 PM (IST)

    पूर्णिया में महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती ने अब पप्पू यादव के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। कल तक पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताने वालीं बीमा भारती ने अब पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट बता दिया है। इतना ही नहीं बीमा भारती ने पप्पू यादव पर महागठबंधन को हराने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया।

    Hero Image
    बीमा भारती ने Pappu Yadav को बताया 'BJP Agent'? बोलीं- मुझे लगता है कि...

    डिजिटल डेस्क, पटना/पूर्णिया। Bima Bharti On Pappu Yadav पूर्णिया लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है। एक तरफ एनडीए का उम्मीदवार है तो दूसरी ओर महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती हैं। वहीं, चुनावी मैदान में पप्पू यादव भी ताल ठोक रहे हैं। पप्पू के आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती ने तो पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जानबूझकर साजिश के तहत वो (पप्पू यादव) बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। ये सभी जानते हैं।

    'वह बीजेपी का एजेंट बनकर...'

    बीमा भारती ने आगे कहा कि उन्होंने (पप्पू यादव) महागठबंधन को हराने के लिए जिस तरह से साजिश रचने का काम किया है, ये अच्छा नहीं लगता है। पूर्णिया जिले में महागठबंधन नुकसान पहुंचाने के लिए वह बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। वो महागठबंधन को हराना चाहते हैं।

    पप्पू ने लालू को कहा- बीजेपी की बी टीम

    इससे पहले, पप्पू यादव ने लालू को बीजेपी की बी टीम कह दिया था। पप्पू यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू पर खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मैं इन्हें ए टीम या बी टीम क्या बोलूं? ये लोग तो हर जगह बाहर से लाकर कैंडिडेट खड़ा कर रहे हैं।

    पप्पू यादव ने आगे कहा कि जो आदमी मुकेश सहनी को कभी तरजीह नहीं दिया उनको भी साथ ले आए। हालांकि, उनको भी सम्मान नहीं दिया। मुकेश सहनी दरभंगा मांग रहे थे और उन्हें दूसरी सीट दे दी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अचानक राजद ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है...