Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 03:56 PM (IST)

    नीतीश कुमार के दोस्त और गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को बड़ा झटका लगा है। गया के जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद यादव ने 24 जिला पार्षद दो मुखिया एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब मजदूर शोषित अल्पसंख्यक वंचितों की पार्टी है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन

    जागरण संवाददाता, गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद यादव ने गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के इटवा बाजार बड़की बिहिया में राजद के वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. यादव के साथ 24 जिला पार्षद, दो मुखिया एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए। उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब, मजदूर, शोषित, अल्पसंख्यक वंचितों की पार्टी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी ने पार्टी को सिंचित कर बिहार के गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करते हुए न्याय दिलाने का कार्य किया है।

    'गया में हर समस्या का समाधान करेंगे'

    उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने अल्प कार्यकाल में बेरोजगार को रोजगार देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जो भी गया जिला में समस्या है उन सभी समस्याओं को समाधान भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब के हक के लिए लड़ाई लड़ता है।

    'मैं आज राजद का सदस्य बना हूं'

    इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत पक्ष में वोट देने की अपील की है। उपाध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि मैं आज राजद का सदस्य बना हूं। सभी लोग मिलकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करेंगे। राजद में शामिल होने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, जिला पार्षदों में सुरेश यादव, शरीफा, रेणु कुमारी, प्रेमलता सहित 24 जिला पार्षद आदि शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अचानक राजद ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है...

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पूर्णिया में पप्पू यादव चलाएंगे 'कैंची', मुकेश सहनी के हाथ लगा 'लेडीज पर्स'