Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Lalu Yadav की कृपा ने उन्हें नेता बनाया...', RJD ने BJP के इस दिग्गज को सुनाई खरी-खोटी

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 07:57 PM (IST)

    बिहार में इन दिनों सियासी बयानबाजी तेज है। इसी क्रम में बीते दिनों लालू यादव के अयोध्या जाने से इनकार करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने टिप्पणी की थी। अब राजद ने सम्राट की इसी टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है। राजद का कहना है कि सम्राट को बोलने का अधिकार भी लालू की वजह से मिला है।

    Hero Image
    'Lalu Yadav की कृपा ने उन्हें नेता बनाया...', RJD ने BJP के इस दिग्गज को सुनाई खरी-खोटी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के अयोध्या (Ayodhya) न जाने वाले बयान के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के दिए गए बयान पर राजद ने पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद ने कहा है कि लालू प्रसाद ने जिस व्यक्ति को नेता और मंत्री बनाया उसे लालू पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं।

    'उन्हें बोलने का अधिकार भी लालू ने ही दिया'

    राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) और पूर्व विधायक भोला यादव (Bhola Yadav) ने अलग-अलग बयान देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) अगर कुछ बोल रहे हैं तो उन्हें बोलने का यह अधिकार लालू प्रसाद ने ही दिया है।

    लालू की कृपा से वह अपरिपक्व अवस्था में मंत्री बने थे। जिस तरह की बातें वे कर रहे हैं, वो सूर्य को दिया दिखाने वाली बात है।

    "श्रीराम सबके हृदय में बसते हैं'

    शक्ति सिंह और भोला यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम सबके हृदय में बसते हैं। भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था।

    आज के युग के भाजपाई कंस अगर लालू प्रसाद यादव को जेल में बंद करते हैं तो हम लोग समझते हैं कि हमारे भगवान जेल में हैं।

    दोनों नेताओं ने कहा कि बड़बोले सम्राट को बोलने की आदत पड़ गई है और वे बिना वजह भी बोलते रहते हैं लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते।

    लालू के अयोध्या जाने से इनकार पर दी थी सम्राट ने प्रतिक्रिया

    बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से बीते रोज मीडिया कर्मियों ने अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण मिलने और वहां जाने को लेकर सवाल किया था।

    इसके जवाब में लालू यादव ने कहा था कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे। इसके बाद सम्राट चौधरी ने लालू के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश इटली से नहीं; सनातन परंपरा से चलेग।

    यह भी पढ़ें

    'नीतीश राम तो लालू कृष्‍ण के ... ', सम्राट चौधरी बोले- देश इटली से नहीं, सनातन परंपरा से चलेगा

    'मेरी जीभ 10 करोड़ की...', शिक्षा मंत्री के इस बयान से छिड़ेगा सियासी संग्राम, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

    'मेरी नजर में सबसे बड़े हिंदू....', RJD सांसद ने पीएम मोदी के लिए कहा- वे राम मंदिर का वादा कर नहीं बने थे PM