Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया, फिर बंधक बना डेढ़ साल तक करता रहा दुष्कर्म; ऐसे पहुंचा पुलिस गिरफ्त में

    रेस्टोरेंट संचालक ने अपनी उम्र के आधे से भी कम उम्र की लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसे घर से भगाकर ले आया। घर में उसने युवती को लगभद डेढ़ साल तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शराब के नशे में आरोपित के सोने के बाद पीड़िता वहां से भागकर पुलिस के पास पहुंची और उन्हें घटना की जानकारी दी।

    By Prashant Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 19 Dec 2024 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। शास्त्रीनगर थाने में बुधवार को डेढ़ वर्षों तक युवती को बंधक बना कर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित सिकंदर सिंह (46) को गिरफ्तार कर लिया। वह रेस्टोरेंट संचालक है। सिकंदर मूलरूप से रूपसपुर थाना क्षेत्र की विकास विहार कॉलोनी का निवासी है, जबकि पीड़िता सारण जिले के सोनपुर की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित उससे दोगुनी आयु का है। पुलिस ने उसे आशियाना-दीघा रोड स्थित एक मकान से शराब के नशे में गिरफ्तार किया।

    पुलिस ने कराया मेडिकल

    युवती की मेडिकल जांच कराने के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। थानेदार अमर कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता को आरोपित प्रेम जाल में फंसाकर भगा लाया था। पीड़िता की आयु अभी मात्र 21 वर्ष है।

    सिकंदर से जब उसकी मुलाकात हुई थी तब उसकी आयु लगभग 18 वर्ष थी। पिछले 3 सालों से आरोपित ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा था।

    शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

    • आरोपित ने पहले उससे मेल-जोल बढ़ाया, फिर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष पहले घर से भगाकर ले आया।
    • कुछ दिनों तक उसने अपने रेस्टोरेंट में युवती से काम करवाया, फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
    • सिकंदर ने उससे वादा किया था कि वह उसे पढ़ाएगा-लिखाएगा और शादी भी करेगा।
    • बाद में वो अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता को अपने फ्लैट में बंद कर दिया।
    • कुछ दिनों बाद उसने अपना आशियाना-दीघा रोड में एक फ्लैट लिया और वहां डेढ़ वर्षों तक युवती को बंद कर रखा।

    घर में बंधक बनाकर रखा

    डेढ़ वर्षों तक युवती को घर से बाहर नहीं आने दिया। सिकंदर जरूरत का सामान फ्लैट पर लाकर रख देता था। वह जब मर्जी हो वहां आता और उसके साथ दुष्कर्म करता था। इस दौरान तीन बार युवती गर्भवती हुई, मगर सिकंदर ने दवा खिलाकर जबरन उसका गर्भपात करा दिया। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई करता था।

    घर से भागकर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

    किसी तरह उसने सिकंदर का विश्वास जीता और फर सामान खरीदने के बहाने घर से बाहर जाने लगी। मंगलवार की रात लगभग एक बजे सिकंदर ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की। वह जब गहरी नींद में सो गया तब युवती भागकर थाने आई और आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।

    ये भी पढ़ें

    झारखंड की मासूम के साथ गुजरात में हैवानियत, बच्ची का हाल जानने CM सोरेन ने मंत्री को दूत बनाकर भेजा

    NIA Raid: एके-47 जब्ती मामले में मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली में NIA की छापेमारी; हथियार बरामद