Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इन शिक्षा अधिकारियों व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! नहीं कराया ये काम तो कट जाएगी अप्रैल की पूरी सैलरी

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:38 PM (IST)

    बिहार में प्रखंडों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षा अधिकारियों और कर्मियों को अपना घर अब उसी प्रखंड में रखना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने इस संब ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को दिया आदेश। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के प्रखंडों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षा अधिकारियों और कर्मियों को अपना आवास उसी प्रखंड में रखना अनिवार्य है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी व कर्मचारी प्रखंड में पदस्थापित हैं, उनका आवासीय सत्यापन कराना अनिवार्य है, अन्यथा अप्रैल का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया जाएगा।

    ...इसलिए लिया गया फैसला

    अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि प्रखंड स्तर पर शिक्षा विभाग के पदस्थापित व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने रोस्टर के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं।

    यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि ऐसे पदाधिकारी/कर्मी अपने पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना आवासन न रखकर जिला स्तर पर रखते हैं, जिसके कारण रोस्टर के अनुसार उन्हें आवंटित विद्यालयों का ससमय निरीक्षण नहीं किया जा रहा है या निरीक्षण प्रभावित हो रहा है।

    यह एक गंभीर विषय है। इसलिए प्रखंड कार्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग के पदस्थापित व प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को आवासन उनके पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुनिश्चित कराएं। विशेष परिस्थिति में ही ऐसे कर्मी अनुमंडल स्तर तक अपना आवासन रख सकते हैं।

    जांच के जरूरी कागजात

    प्रखंड/अनुमंडल स्तर पर आवासन रखने संबंधी कागजात या प्रमाण पत्र (जैसे बिजली बिल, मकान मालिक का एकरारनामा एवं अन्य कागजात) की जांच कर आश्वस्त होने के बाद ही उनका अप्रैल के वेतन निकासी की कार्रवाई करेंगे।

    यह भी पढ़ें: KK Pathak : केके पाठक ने दिया ऐसा टास्क कि हांफने लगे अधिकारी, उधर सैकड़ों टीचर की Salary कटी

    KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक