Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बिल्डर को लौटाने पड़े 15 लाख रुपये, रेरा की सख्ती से ग्राहक को मिली बड़ी राहत; ये है पूरा मामला

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:09 PM (IST)

    रेरा बिहार की सख्ती के बाद शुभगामी रियल एस्टेट ने एक पीड़ित घर खरीदार को 15 लाख रुपये लौटा दिए। खरीदार रणजीत कुमार पांडेय ने फ्लैट के लिए 23 लाख दिए थे लेकिन बिल्डर समय पर फ्लैट नहीं दे पाया। रेरा ने बिल्डर के खिलाफ वारंट जारी किया जिसके बाद वह पैसे लौटाने को राजी हो गया। रेरा की सख्ती से ग्राहक को राहत मिली है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार की सख्ती से पीड़ित घर खरीदार को बिल्डर ने 15 लाख रुपये लौटा दिए हैं, जबकि शेष आठ लाख रुपये केस की अगली सुनवाई की तारीख से पहले लौटने का वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला बिल्डर शुभगामी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है जिसके विरुद्ध पीड़ित घर खरीदार रणजीत कुमार पांडेय ने रेरा में वाद दायर किया था।

    23 लाख रुपये में हुई थी डील

    उन्होंने बिल्डर को फ्लैट खरीदने के लिए 23 लाख रुपये दिए थे, जिसकी तय शर्तों के अनुसार बिल्डर को अक्टूबर 2020 तक अपनी परियोजना शुभलक्ष्मी काम्प्लेक्स में फ्लैट उपलब्ध करा देना था।

    जब बिल्डर समय पर फ्लैटदेने में विफल रहा तथा घर खरीदार के पैसे भी नहीं लौटाए तो रणजीत पांडेय ने रेरा में वाद दायर किया।

    उनके शिकायतवाद का निष्पादन 2021 में हो भी गया, लेकिन बिल्डर ने आदेश को नहीं माना। इस मामले में सर्टिफिकेट केस का निर्देश रेरा कोर्ट द्वारा पारित किया गया।

    सर्टिफिकेट शुरू होने के बाद भी बिल्डर दो-दो तिथियों पर उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद बिल्डर जवाहर पोद्दार के विरुद्ध वारंट जारी किया गया एवं स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रेरा अदालत में हाजिर करवाया। अंततः बिल्डर पीड़ित घर खरीदार को पैसे लौटने पर राजी हो गया।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bhumi: अब सरकारी दफ्तर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कही ये बात