Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे 1990 के बाद की निबंधन डीड

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:37 AM (IST)

    भोजपुर जिले में ई-निबंधन सुविधा के तहत जिले के तीनों रजिस्ट्री कार्यालय अब अपने उपभोक्ताओं को 1990 से लेकर अभी तक का जितने भी जमीन की रजिस्ट्री हुई है उसके डीड इसके विभागीय लिंक पर क्लिक करते ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आने लगा है। इस डीड को डाउनलोड करने के लिए उपभोक्ताओं को छह सौ रुपये जो पहले से निर्धारित है की राशि देनी पड़ेगी।

    Hero Image
    भोजपुर जिले का निबंधन विभाग अब पूरी तरह से डिजिटल युग

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले का निबंधन विभाग अब पूरी तरह से डिजिटल युग में प्रवेश करते हुए ई-निबंधन की सवारी करने लगा है। ई-निबंधन के सहारे अपने उपभोक्ताओं को वह कई प्रकार की आधुनिक और हाईटेक सुविधाएं मोबाइल पर एक क्लिक करते ही देने लगा है। इससे एक तरफ जहां आम उपभोक्ताओं के समय की बचत होगी वही आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ कागज का झंझट भी समाप्त हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर जिले में ई-निबंधन सुविधा के तहत जिले के तीनों रजिस्ट्री कार्यालय अब अपने उपभोक्ताओं को 1990 से लेकर अभी तक का जितने भी जमीन की रजिस्ट्री हुई है, उसके डीड इसके विभागीय लिंक पर क्लिक करते ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आने लगा है। इस डीड को डाउनलोड करने के लिए उपभोक्ताओं को छह सौ रुपये जो पहले से निर्धारित है की राशि देनी पड़ेगी।

    यह सुविधा केवल भोजपुर जिले के आरा, जगदीशपुर और पीरो रजिस्ट्री कार्यालय में निबंधीत कागजातों का ही केवल डीड नहीं देंगे बल्कि बिहार के किसी भी जिले में रजिस्ट्री होने वाले कागजातों का डीड आपके मोबाइल पर उपलब्ध करा देंगे। इसके लिए आपको संबंधित जिले के रजिस्ट्री कार्यालय का नाम क्लिक करना होगा।

    1990 से लेकर अब तक जितने भी जमीन से जुड़े रजिस्ट्री पेपर हैं, सभी को डिजिटाईजड या ऑन लाईन किया जा चुका है। इस कारण ये सभी विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन हो चुके हैं जिसे आपको विभाग को देने में सुविधा हो रही है। इस सुविधा के चालू हो जाने से एक तरफ जहां जमीन का डीड लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा वही कार्यालय के बाबू और कातिब का भी चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा।

    इसके साथ ही कम समय में सभी सुविधाएं आनलाइन मिलने लगी। इसके लिए आपको इस लिंक को क्लिक करना हैं। https://enibandhan.bihar.gov.in/ कोर्ट मैरेज या विवाह निबंधन का आवेदन भी अब होगा आनलाइन जमा निबंधन विभाग अपने उपभोक्ताओं को कई प्रकार की नई-नई हाईटेक सुविधा आनलाइन देने लगा है।

    ई- निबंधन लिंक पर जाते ही कोर्ट मैरेज करने का आवेदन या विवाह करने का निबंधन आवेदन, जमीन रजिस्ट्री का डीड इस पर जमा होने के साथ-साथ निबंधन कराने में कितना जमीन का शुल्क लगेगा उसकी भी पूरी जानकारी इस लिंक पर मिल जाएगी। इसके लिए अब आपको कार्यालय ना जाकर उपरोक्त सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा कर देना होगा। इसके बाद विभाग द्वारा मिले निर्धारित तिथि को जाकर अपने कागजातों के साथ हाजिर होना होगा।

    ई-निबंधन का लाभ, अब घर बैठे ऑनलाईन जमा हो जाएगा विवाह आवेदन

    लोन के लिए आवश्यक ऋण अवभार प्रमाण पत्र भी मिलेंगे इस लिंक पर निबंधन विभाग अब ऑनलाइन ई-निबंधन के तहत जमीन के बदले बैंक से ऋण लेने के दौरान जो रजिस्ट्री कार्यालय से सबसे महत्वपूर्ण कागजात की मांग बैंक करता है उसे ऋण अवभार प्रमाण पत्र कहते हैं। ऋण अवभार प्रमाणपत्र भी अब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन इसी लिंक पर मिलेगा। इससे उसे कार्यालय का चक्कर लगाने से राहत मिलने के समय की भी बचत होगी।

    भोजपुर जिले के तीनों निबंधन कार्यालय ई-निबंधन के तहत कई नई-नई सुविधाएं उपभोक्ता को दे रहें हैं। 1990 से लेकर अब तक के डीड लेने के लिए विभाग के लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य प्रकार की सुविधाएं भी ऑनलाइन मिलने लगी है। जिसका सभी को घर बैठे लाभ उठाना चाहिए।

    तारकेश्वर पांडेय, अवर निबंधक, आरा भोजपुर।