Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav के साथ हो गया 'खेला', Chirag Paswan का हाथ थाम सकता है ये दिग्गज नेता; सियासी अटकलें तेज

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 07:42 PM (IST)

    रामा सिंह ने कहा कि राजद की नीति राजनीतिक दृष्टिकोण से राज्य हित में नहीं है। इस वजह से हमारा जल्दी मोह भंग हो गया। राजद के साथ हमारा वैचारिक मतभेद 30 सालों से रहा है लेकिन हमने समझा कि राजद की बागडोर अब एक युवा नेता पर है और वहां की व्यवस्थाएं बदली होंगी लेकिन हमने महसूस किया कि राजद की व्यवस्था पहले से और चौपट हो चुकी है।

    Hero Image
    Lalu Yadav के साथ हो गया 'खेला', चिराग पासवान का हाथ थाम सकता है ये दिग्गज नेता; सियासी अटकलें तेज

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावों के मौसम में राजद को एक और झटका लगा है। वैशाली लोकसभा के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अपनी नीति एवं सिद्धांतों से भटक चुका है, जिसमें वे काफी आहत व उपेक्षित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैंने अपना त्यागपत्र राजद प्रमुख लालू प्रसाद को भेज दिया है।

    'राजद के साथ हमारा मतभेद 30 सालों से'

    रामा सिंह ने कहा कि राजद की नीति, राजनीतिक दृष्टिकोण से राज्य हित में नहीं है। इस वजह से हमारा जल्दी मोह भंग हो गया। राजद के साथ हमारा वैचारिक मतभेद 30 सालों से रहा है लेकिन हमने समझा कि राजद की बागडोर अब एक युवा नेता पर है और वहां की व्यवस्थाएं बदली होंगी, लेकिन हमने महसूस किया कि राजद की व्यवस्था पहले से और चौपट हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं हमेशा राजनीति की...'

    रामा सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए लालायित रहने वाले लोगों में वे नहीं हैं। मैं हमेशा राजनीति की नैतिकता के साथ रहा हूं। कभी अपने सिद्धांतों से चुनाव लड़ने के लिए समझौता नहीं किया।

    चिराग का हाथ थाम सकते हैं रामा सिंह

    उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी भूमिका को लेकर कहा कि राजद के विपरीत हमारी भूमिका होगी है। हम उनके विपरीत काम करेंगे। आपने आगे की रणनीति को लेकर कहा कि इसका निर्णय आजकल में अपने साथियों के साथ लूंगा। चर्चा है कि रामा सिंह लोजपा रामविलास (चिराग पासवान की पार्टी) की सदस्यता लेंगे।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan On Muslims: 'हमेशा से मुस्लिमों की...', चिराग पासवान का बड़ा बयान; कांग्रेस को घेरा

    ये भी पढ़ें- 'PM Modi की ताकत से एक दिन के लिए...', चुनाव के बीच सम्राट चौधरी का बड़ा दावा; मंच पर मौजूद थे चिराग

    comedy show banner