Raksha Bandhan 2025 Date: 9 या 10 अगस्त... किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त भी जानिए
रक्षाबंधन स्नेह सुरक्षा और शुभकामनाओं का पर्व है। बहनें भाई की लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं। सावन शुक्ल पूर्णिमा को श्रवण नक्षत्र आयुष्मान और सौभाग्य योग में रक्षाबंधन मनाया जाएगा। भद्रा का साया नहीं होने से पूरे दिन पर्व मनेगा। पूर्णिमा दोपहर 1.32 बजे तक रहेगी इसलिए उदयातिथि के कारण पर्व पूरे दिन मनाया जाएगा। यह स्नान-दान की पूर्णिमा भी है।

जागरण टीम, पटना/बक्सर। रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ राखी बांधने का नहीं, बल्कि स्नेह, सुरक्षा और शुभ कामनाओं का प्रतीक होता है। बहनें भाई की लंबी उम्र, सफलता और समृद्धि की कामना करते हुए कलाई पर राखी बांधती हैं। सावन शुक्ल पूर्णिमा नौ अगस्त शनिवार (Raksha Bandhan 2025 Date) को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।
इस दौरान श्रवण नक्षत्र, आयुष्मान और सौभाग्य योग में बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी। इस बार भद्रा का साया नहीं रहने के कारण पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनेगा।
सावन मास की पूर्णिमा नौ अगस्त शनिवार की दाेपहर 1.32 बजे तक रहेगा। उदयातिथि होने के कारण पर्व पूरे दिन मनेगा। इस दिन स्नान-दान की पूर्णिमा होगी।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त:
- पूर्णिमा तिथि: दोपहर 01:32 बजे तक
- शुभ योग मुहूर्त: प्रातः 06:59 बजे से 08:38 बजे तक
- अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:29 बजे से 12:21 बजे तक
- चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: दोपहर 11:55 बजे से शाम 04:50 बजे तक
बक्सर: रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार, दिखने लगी रक्षाबंधन की रौनक
रक्षाबंधन का पावन पर्व नजदीक आते ही जिला मुख्यालय के बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की सजावट शुरू हो गई है। मुनीम चौक, ठठेरी बाजार मोड़, मेन रोड, नया बाजार और रामरेखा रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर राखियों की दुकानें आकर्षक तरीके से सजी हैं, जहां ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है।
दुकानदारों के चेहरे पर खुशी और ग्राहकों में अपनी पसंद की राखी चुनने का उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस बार बाजार में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ डिजाइनर, लुंबा, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर और फैंसी राखियां भी खूब पसंद की जा रही हैं।
रेशम, मोती, कुंदन और ज़री से सजी राखियां हर वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। खासकर युवा लड़कियां ट्रेंडी और स्टाइलिश राखियों की तलाश में हैं, जबकि बच्चे मोटू-पतलू, छोटा भीम और डोरेमोन जैसी कार्टून राखियों के लिए उत्साहित हैं।
दुकानदार राजू जायसवाल ने बताया कि इस बार राखियों की नई वैरायटी बाजार में आई है, जो ग्राहकों को भा रही है। बच्चों की पसंदीदा सुपरहीरो और कार्टून वाली राखियां तेजी से बिक रही हैं। उन्होंने बताया कि राखियों की कीमत 36 रुपये प्रति दर्जन से लेकर 360 रुपये प्रति दर्जन तक है, जबकि कुछ खास राखियां 2 रुपये से 200 रुपये प्रति पीस तक उपलब्ध हैं।
राखियों के साथ-साथ मिठाई की दुकानों पर भी रौनक बढ़ने लगी है। घरों में त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं, और बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्यार व सुरक्षा का धागा बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है और रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ यह उत्साह और चरम पर पहुंचने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।