पटना- गया रेलखंड पर बेटिकट यात्रा करने वालों की शामत, मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गए 831 लोग
Railway News पटना-गया रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा करना लोग अपना अधिकार ही समझते हैं। इस रूट पर ज्यादातर मेमू ट्रेनें चलती हैं जिनमें सवार होने से टिकट चेकिंग स्टाफ परहेज करते हैं। मजिस्ट्रेट चेकिंग में ऐसे यात्रियों की शामत आ गई।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना-गया रेलखंड (Patna- Gaya Rail Section) पर चलने वाली ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री बगैर टिकट के यात्रा करते हैं। इतना ही नहीं बगैर टिकट के एसी बोगियों में बैठकर आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को काफी परेशान करते हैं। इसकी शिकायतें दानापुर मंडल प्रबंधन के साथ ही रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्र को मिल रही थीं। रेलवे मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप पर शुक्रवार को पटना जंक्शन पर उनके नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। सबसे अधिक यात्री पटना-गया-पटना रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों से पकड़े गए। दिन भर चले टिकट जांच अभियान में 831 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिनसे बतौर जुर्माना 5 लाख 38 हजार 940 रुपये वसूला गया।
यह भी पढ़ें : कार खरीदने पर 'फ्री' में मिली दुल्हन, पूरी स्टोरी और इसके ट्विस्ट जानने के बाद सिर पकड़ बैठ गए सीतामढ़ी के लोग
बिना टिकट वाले करते हैं रेल यात्रियों को परेशान
इस संबंध में रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्र ने बताया कि बगैर टिकट ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों से आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है। आम यात्रियों की शिकायतों पर ही सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। पटना-गया रेलखंड पर इस तरह की अधिक शिकायतें मिलते रहती हैं।
गया रेलखंड के प्लेटफार्म पर रहा विशेष ध्यान
इसी क्रम में सीआईटी मुख्यालय नरेश प्रसाद व उनकी टीम की ओर से बड़ी संख्या में आरपीएफ जवानों व अधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-8, 9 एवं 10 पर किया गया। गया रेलखंड की ट्रेनें इन्हीं तीन प्लेटफार्म से खुलती हैं। इस क्रम में पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के महिला बोगियों में बैठे पुरुष यात्रियों को भी पकड़ा गया। ऐसे 15 यात्रियों को महिला बोगी से पकड़ा गया। जुर्माने की राशि नहीं जमा करने की स्थिति में 72 लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
राजधानी एक्सप्रेस से 37 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
जागरण संवाददाता, पटना। दिल्ली से पटना पहुंची (ट्रेन संख्या 12310) राजधानी एक्सप्रेस से उतारकर प्लेटफार्म संख्या एक पर लावारिस हालत में रखे एक बैग से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस संबंध में आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने जानकारी नहीं दी। बैग की तलाशी के दौरान 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। रेल पुलिस ने शराब जब्त कर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।