होली में आना है घर तो अभी भी है ऑप्शन, रेलवे ने चलाई ये विशेष ट्रेनें
होली में बिहार आने और वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पटना/ जमुई [जागरण टीम]। होली में अभी तक घर नहीं पहुंच सके हैं या होली के बाद वापस काम पर लौटने को लेकर पेरशान हैं तो अभी भी ऑप्शन हैं। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पांच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानिए इनके बार में।
होली पर यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि 11 मार्च को 02359 अप सियालदह-पटना होली स्पेशल सियालदह से खुलेगी, जबकि 02360 डाउन पटना-सियालदह 12 मार्च रविवार को चलेगी।
सांतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 00894 डाउन तथा 00893 अप क्रमश: सांतरागाछी से 11 मार्च और दरभंगा से 12 मार्च रविवार को खुलेगी। मुजफ्फरपुर हावड़ा होली स्पेशल 05228 डाउन मुजफ्फरपुर से 18 व 25 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से 19 और 26 मार्च को लौटेगी।
यह भी पढ़ें: कहा था- पूजा की तो कर देंगे हत्या, और काट डाली बच्ची की गर्दन
रांची-जयनगर होली स्पेशल रांची से 10 मार्च को खुलेगी। जयनगर से यह गाड़ी 11 मार्च को लौटेगी। भुवनेश्वर-पटना होली स्पेशल 08449 अप भुवनेश्वर से 10 और 17 मार्च को खुलेगी। वहीं यह ट्रेन पटना से 11 और 18 मार्च को लौटेगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में जीत बीजेपी की, बिहार में आपस में भिड़े महागठबंधन के नेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।