Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में भारी वर्षा से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रुकीं, दस घंटे से हो रही वर्षा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    22564 अंत्योदय एक्सप्रेस को सचिवालय हाल्ट पर डाउन मेन लाइन पर एक घंटे तक रोका गया जबकि 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस फुलवारी शरीफ स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा 02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन नेउरा और दानापुर के बीच फंसी रही। भभुआ-पटना इंटरसिटी को तारेगना में करीब एक घंटे और पुनपुन में आधे घंटे से अधिक समय तक रुकना पड़ा।

    Hero Image
    पटना में भारी वर्षा से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रुकीं

    जागरण संवाददाता, पटना। पिछले 12 घंटे से रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा ने राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड के डीडीयू-पटना-मोकामा सेक्शन में जलभराव के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22564 अंत्योदय एक्सप्रेस को सचिवालय हाल्ट पर डाउन मेन लाइन पर एक घंटे तक रोका गया, जबकि 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस फुलवारी शरीफ स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा, 02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन नेउरा और दानापुर के बीच फंसी रही। भभुआ-पटना इंटरसिटी को तारेगना में करीब एक घंटे और पुनपुन में आधे घंटे से अधिक समय तक रुकना पड़ा। पलामू एक्सप्रेस भी पुनपुन में रुकी रही। पटना जंक्शन, पटना सिटी, राजेंद्र नगर, गुलजारबाग और दानापुर स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोकना पड़ा।

    रेलवे अधिकारियों ने जलभराव के कारण रेलवे ट्रैक पर आए व्यवधान को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया है। दानापुर डीआरएम ने ट्वीट के माध्यम से यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया कि जल निकासी के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से धैर्य और सहयोग की अपील की।

    ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर रोके जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, खासकर उन लोगों को जो आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे थे। रेलवे ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त संसाधन तैनात किए हैं और जल्द से जल्द सामान्य परिचालन बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

    राजधानी में करीब 10 घंटे से हो रही वर्षा के कारण हालत बिगड़ गए हैं। सड़क से लेकर बाजार और घर तक में पानी घुस गया है। कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर जलभराव कारण पटना-गया रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। पटना साहिब, राजेंद्र नगर स्टेशन के बाहर भी पानी जमा है। भारी वर्षा को देखते हुए कई स्कूल बंद कर दिए गए। जो खुले, उनमें बच्चे नहीं पहुंचे। इस स्थिति ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है।

    मानसून पूर्व से दावा किया जा रहा था कि अब शहर में जलजमाव नहीं होगा। कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, राजीवनगर, पटेलनगर आदि इलाके काफी प्रभावित हुए हैं।आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जल भराव कारण रास्ते में ही कई वाहन बंद हो गए हैं। नगर निगम की कई टीम लगातार एक्टिव है। उच्च क्षमता के पंप चलाकर जलनिकास कराई जा रही है। अधिकारी एक्टिव हैं।