बिहार में अवैध खनन के विरुद्ध एक सप्ताह में एक हजार से ज्यादा स्थान पर छापे
बिहार में खान एवं भू-तत्व विभाग ने 17 जुलाई से अपना यह अभियान प्रारंभ किया और 24 जुलाई तक (करीब सात दिन में) पूरे राज्य में 1078 छापे मारे। इस दौरान विभाग ने अवैध गतिविधियों में जहां 90 वाहनों को जब्त किया गया वहीं 549.24 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला।

राज्य ब्यूरो, पटना। खान एवं भू-तत्व विभाग ने एक बार फिर राज्य भर में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ छापामारी अभियान शुरू किया है। विभाग ने 17 जुलाई से अपना यह अभियान प्रारंभ किया और 24 जुलाई तक (करीब सात दिन में) पूरे राज्य में 1078 छापे मारे। इस दौरान विभाग ने अवैध गतिविधियों में जहां 90 वाहनों को जब्त किया गया वहीं 549.24 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के इस सघन अभियान में 41 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। प्रमुख जिलों में की गई कार्रवाई में पटना जिला सबसे आगे रहा, जहां से अवैध खनन व परिवहन के मामलों में अकेले 460.2 लाख की वसूली की गई। साथ ही बड़ी मात्रा में बालू और पत्थर भी जब्त किया गया। भागलपुर, भोजपुर, गया, सुपौल एवं सारण जैसे जिलों में भी प्रभावी कार्रवाई की गई।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिस भी घाट या क्षेत्र से लगातार अवैध खनन या ओवरलोडिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही है वहां संबंधित थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) की भूमिका की गहन जांच की जाएगी। यदि इनकी ओर से लापरवाही या संलिप्तता पाई जाती है, तो विभाग इस संदर्भ में जानकारी राज्य स्तर के उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विभाग की ओर से कहा गया कि राज्य में खनन गतिविधियों को पारदर्शी, टिकाऊ एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।