Voter Adhikar Yarta Live Update: राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा चरण, तेजस्वी बोले- भाजपा की पोल खुल गई
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। महागठबंधन के नेता भी जनता से संवाद कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण राहुल गांधी पहले चरण में शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन आज से शुरू हो रहे दूसरे चरण में वो भाग लेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूरे राज्य में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ-साथ महागठबंधन के नेता जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। हालांकि उप राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव के कारण राहुल गांधी बुधवार को यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे.जिसके अब आज से यात्रा का दूसरा चरण होने वाला है.
वहीं राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे चरण में शामिल होने से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "बिहार की जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है। मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है... भाजपा और चुनाव आयोग की पोल खुल गई है। बिहार की जनता आने वाले दिनों में वर्तमान बिहार सरकार को करारा जवाब देगी।"
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में फिर से बदलाव हुआ है। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर अब जिला मुख्यालय से सटे अशोक धाम के पास म्यूजियम स्थित हेलीपैड पर दोपहर बाद तीन बजे लैंड करेगा। वहां से वे सड़क मार्ग से लखीसराय स्थित गांधी मैदान पहुंचेंगे।
यहां से चार बजे शाम को बाजार समिति के पास से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित ईडी गठबंधन के नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा के तहत पदयात्रा करेंगे। शहर होकर वे विद्यापीठ पहुंचेंगे फिर सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी बाजार के रास्ते मुंगेर जिले में प्रवेश करेंगे।
जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव शेखपुरा के तीन मोहानी दुर्गा स्थान से तरहारी के पास लखीसराय जिला में प्रवेश करेंगे। फिर जमुई के सिकंदरा के रास्ते घोंगसा के पास लखीसराय जिले में प्रवेश करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।