राहुल का एलान, 17 से बिहार में वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई
एसआइआर के खिलाफ 17 से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा के प्रारंभ होने के पूर्व कांग्रेस ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इस यात्रा के पहले अब स्वयं राहुल गांधी और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर अपने विचार साझा किए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एसआइआर के खिलाफ 17 से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा के प्रारंभ होने के पूर्व कांग्रेस ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इस यात्रा के पहले अब स्वयं राहुल गांधी और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर अपने विचार साझा किए हैं।
राजस्व महाभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। यह महाभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाला है। प्रत्येक शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटाप और इंटरनेट डोंगल के साथ उपस्थित रहेंगे। ये अमीन मौके पर ही प्राप्त आवेदनों का संक्षिप्त डाटा (रैयत का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और आवेदन की विषयवस्तु आदि) दर्ज करेंगे।
मोबाइल नंबर डालने का उद्देश्य आवेदन का आनलाइन निबंधन कर लेना है। परिमार्जन के आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर और नामांतरण या बंटवारा के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर प्रोसेस होंगे। शिविरों में प्रारंभिक इंट्री के बाद शेष कार्य महाभियान अवधि में या तुरंत बाद केंद्रीकृत रूप में किया जाएगा। सभी भौतिक आवेदनों को बंडल बनाकर तिथि, शिविर नाम और कुल संख्या अंकित कर शिविर प्रभारी को सौंपा जाएगा।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी अंचलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिविरों में तकनीकी सुविधा और रिपोर्टिंग सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त रखे जाएं। प्रत्येक शिविर के प्रभारी राजस्व कर्मचारी होंगे। वे प्रतिदिन शिविर में प्राप्त आवेदनों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करेंगे।
जिले के अपर समाहर्ता प्रतिदिन शाम छह बजे तक समेकित रिपोर्ट आनलाइन रूप से राजस्व मुख्यालय को भेजेंगे। शिविर स्थल पर अतिरिक्त आवेदन प्रपत्र, जमाबंदी पंजी प्रतियां और पंफलेट भी उपलब्ध रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।