Rahul Gandhi : राहुल गांधी के पटना दौरे की तैयारी तेज, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आएंगे बिहार
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। राहुल गांधी 18 जनवरी को एकदिवसीय दौरे पर पटना आएंगे। इस दौरान वे संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सदाकत आश्रत में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का ये दौरा प्रदेश कांग्रेस के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को एकदिवसीय पटना दौरे पर रहेंगे। वे संविधान सुरक्षा सम्मेलन को तो संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी सदाकत आश्रत जाकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद पहला बिहार दौरा
राहुल गांधी पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ और प्रवक्ता आनंद माधव ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में अनुसूचित जाति, पिछड़े-अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समेत विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद करेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन दलित अधिकार मंच समेत सिविल सोसाइटी के विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया है, जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- इस कार्यक्रम के तुरंत बाद राहुल गांधी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
- इस दौरान वह पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला प्रभारी व अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले अहम दौरा
इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह आयोजन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तो तय होगी ही, जमीनी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेगा।
सदाकत आश्रम में ही राहुल गांधी इंदिरा कर्मचारी आवास का भी उद्घाटन करेंगे। सदाकत आश्रम के कर्मियों के लिए परिसर में ही आठ फ्लैटों का निर्माण किया गया है। इस दौरान वह आवास पाने वाले कर्मियों को चाभी भी सौंपेंगे।
बिहार में इस साल होगा विधानसभा चुनाव
बिहार में इसी साल अक्टूबर-नंवबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। JDU और RJD नेता जनता के बीच जा रहे हैं।
ऐसे में राहुल गांधी का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी के दौरे से चुनावी तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं के अंदर नई उर्जा का संचार होगा। वहीं आगे की चुनावी रणनीति भी तय होगी।
राहुल गांधी के पटना आगमन के मौके पर कांग्रेस के राज्य प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधानमंडल दल के नेता डा. शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत सभी वरीय पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।