Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: दिल्ली से सीधे दरभंगा आएंगे राहुल गांधी, चुनाव की तैयारियों के बीच पटना में देखेंगे यह फिल्म

    Updated: Wed, 14 May 2025 06:32 PM (IST)

    राहुल गांधी फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पटना में सामाजिक संगठनों के साथ फुले फिल्म देखेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इस साल राहुल गांधी का यह चौथा बिहार दौरा है। इस दौरे का मकसद बिहार में कांग्रेस (Rahul Gandhi Bihar Visit) को मजबूत करना है।

    Hero Image
    दिल्ली से सीधे दरभंगा आएंगे राहुल गांधी, पटना में फिल्म देखने का कार्यक्रम

    राज्य ब्यूरो, पटना। राहुल गांधी का गुरुवार को जो एक दिवसीय बिहार दौरा है वह विवादों में आ गया है। दरभंगा के जिस डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास में राहुल गांधी का कार्यक्रम प्रस्तावित था, प्रशासन ने वहां कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा-जदयू सरकार की साजिश बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी किसी भी परिस्थिति में दरभंगा जाएंगे और कार्यक्रम करेंगे। वहीं दरभंगा डीएम राजीव रोशन ने कहा पहले राहुल गांधी के कार्यक्रम की मौखिक जानकारी दी गई थी। इसलिए अनुमति नहीं मिल पाई। हमने स्वयं कहा है कि पार्टी लिखित अनुमति लेकर राहुल गांधी का जिले में कहीं भी कार्यक्रम करें हम उन्हें सुविधा मुहैया कराएंगे।

    कल्याण पदाधिकारी ने अनुमति से किया इनकार

    दरभंगा में राहुल गांधी का शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम होना है। आयोजन के जरिये वे बिहार की शैक्षणिक स्थिति पर छात्रों और युवाओं से बात करेंगे। लेकिन, आयोजन स्थल को लेकर विवाद हो गया है।

    दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी की ओर से एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव मो. शदाब अख्तर को एक पत्र भेजा गया है।

    14 मई को जारी इस पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी का कार्यक्रम डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास, मोगलपुरा दरभंगा में 15 मई को प्रस्तावित है। उक्त स्थल पर आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती है।

    कांग्रेस बोली राहुल जरूर जाएंगे दरभंगा

    दरभंगा के कल्याण पदाधिकारी का पत्र मिलने के बाद कांग्रेस के मीडिया कार्डिनेटर अभय दुबे, राजेश राठौड़ और संजीव मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजन स्थल की अनुमति न मिलने को भाजपा-जदयू सरकार की साजिश बताया।

    इन नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी शिक्षा न्याय संवाद के जिस कार्यक्रम के लिए दरभंगा जाना चाहते हैं वह आयोजन अवश्य होगा। राहुल गांधी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। हमने आयोजन स्थल के लिए दोबारा आवेदन कर अनुमति मांगी है।

    जिलाधिकारी बोले, कार्यक्रम पर रोक नहीं हम सुविधा देंगे

    दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा किसी भी आयोजन के लिए अनुमति आवश्यक होती है। जिस स्थल पर राहुल गांधी का कार्यक्रम होना है उसकी मौखिक अनुमति मांगी गई थी। लेकिन जब फाइनल अनुमति देने की बात आई तो कल्याण पदाधिकारी की ओर से संबंधित स्थल की अनुमति से इनकार कर दिया गया।

    राहुल गांधी के कार्यक्रम पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। जो प्रक्रिया है उसे तो पूरा करना ही होगा। पार्टी लिखित अनुमति लेकर राहुल गांधी का जिले में कहीं भी कार्यक्रम करें हम उन्हें सुविधा मुहैया कराएंगे।

    राजद बोला घबरा गई है भाजपा-जदयू की सरकार

    राष्ट्रीय जनता दल ने पूरे घटना क्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार असल में घबरा गई है। वह देख रही है कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है।

    यही वजह है कि वह विपक्ष की आवाज को दबाने का हर प्रयास कर रही है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा। बिहार में बदलाव होगा।

    अपनी चौथी बिहार यात्रा में फिल्म भी देखेंगे राहुल गांधी

    राहुल गांधी दरभंगा के बाद डेढ़ बजे हवाई मार्ग से दरभंगा से पटना पहुंचेंगे। पटना में वे विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सिटी माल में फुले फिल्म देखने जाएंगे। वे लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे।

    पटना के बाद उनका दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम है। बताएं कि राहुल गांधी की यह चौथी बिहार यात्रा है।

    इसके पहले सात अप्रैल को वे बेगूसराय आए थे और पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए थे। बेगूसराय के पूर्व वे जनवरी और फरवरी महीने में भी बिहार आए थे।

    यह भी पढ़ें-

    Rahul Gandhi: पांच महीने में चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी, गया में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात