Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया के पीड़ित परिजनों से राहुल गांधी ने फोन पर की बात, पांच लोगों को जला दिया गया था जिंदा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:55 PM (IST)

    पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात कर न्याय का भरोसा दिलाया। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने घटनास्थल का दौरा किया और राज्य सरकार पर अपराधियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    पूर्णिया की घटना के पीड़ितों से राहुल गांधी ने फोन पर की बात। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला देने की घटना की सूचना के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के लोगों से फोन पर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया और कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा है।

    आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया फिलहाल पूर्णिया में हैं। वे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद पूर्णिया पहुंचे थे।

    उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद कहा कि पांच लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे आत्मसमर्पण कर चुकी है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि नृशंस हत्याकांड में अपराधियों की धरपकड़ की रफ्तार बेहद सुस्त है और पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांव डरा और सहमा है।

    उन्होंने कहा कि कानून अपना काम नहीं कर पा रही है क्योंकि आम लोगों में सरकार से अविश्वास की स्थिति बन चुकी है। अपराधियों की सरकार के समानांतर सत्ता स्थापित हो चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner