पूर्णिया के पीड़ित परिजनों से राहुल गांधी ने फोन पर की बात, पांच लोगों को जला दिया गया था जिंदा
पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात कर न्याय का भरोसा दिलाया। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने घटनास्थल का दौरा किया और राज्य सरकार पर अपराधियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला देने की घटना की सूचना के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के लोगों से फोन पर बात की है।
राहुल गांधी ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया और कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा है।
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया फिलहाल पूर्णिया में हैं। वे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद पूर्णिया पहुंचे थे।
उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद कहा कि पांच लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे आत्मसमर्पण कर चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नृशंस हत्याकांड में अपराधियों की धरपकड़ की रफ्तार बेहद सुस्त है और पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांव डरा और सहमा है।
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम नहीं कर पा रही है क्योंकि आम लोगों में सरकार से अविश्वास की स्थिति बन चुकी है। अपराधियों की सरकार के समानांतर सत्ता स्थापित हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।