Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 16 दिन.. 25 जिले.. 1300 KM यात्रा, आज से शुरू; सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी में राहुल-तेजस्वी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:50 AM (IST)

    Bihar Politics कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 25 जिलों से गुजरेगी और पटना में समाप्त होगी। इस यात्रा का उद्देश्य महागठबंधन के जनाधार को मजबूत करना है। तेजस्वी ने यात्रा के लिए एक अभियान गीत भी जारी किया है।

    Hero Image
    अपनी संभावनाओं की जमीन को सींचने के लिए आज से यात्रा पर निकल रहे राहुल-तेजस्वी

    राज्य ब्यूरो, पटना। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में जन-जागरूकता के उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में रविवार से ''वोटर अधिकार यात्रा'' की शुरुआत हो रही है।

    25 जिलों की परिक्रमा कर पटना पहुंचेगी यात्रा

    यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी और 16 दिनों के भीतर 25 जिलों की परिक्रमा कर पटना पहुंचेगी। एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान मेंं रैली के साथ इसका समापन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान राहुल-तेजस्वी का प्रयास अपनी संभावनाओं की जमीन पर जनमत को रिझाने का हाेगा। SIR एक शानदार मुद्दा मिला हुआ है, इसलिए एक बार फिर उन क्षेत्रों में अपने जनाधार को जाग्रत किया जा रहा, जहां विधानसभा के पिछले चुनाव के साथ लोकसभा के हालिया चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा था।

    इस यात्रा में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता सहभागी होंगे। 16 दिनों की इस यात्रा में तीन दिन ब्रेक (20, 25, 31 अगस्त) है।

    उन तीन तारीखों पर राहुल बिहार से बाहर रहेंगे। यात्रा के बाकी दिन वे संभवत: बिहार मेंं ही रहेंगे। यानी कि लगभग 13 दिन वे बिहार में प्रवास करने वाले हैं।

    राहुल की राजनीति मेंं लगातार इतने दिनों तक बिहार में रहने का यह पहला उदाहरण होगा। महागठबंधन के लिए बिहार चुनाव के महत्व का आकलन इससे सहजता से किया जा सकता है। इसीलिए राजद और कांग्रेस ने इस यात्रा की सफलता के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है।

    तेजस्वी ने यात्रा के लिए अभियान गीत भी लांच कर दिया है। उसमें तेजस्वी के नेतृत्व मेंं बिहार विजय की कामना को लयबद्ध किया गया है।

    16 दिनों की इस यात्रा में राहुल-तेजस्वी दक्षिण बिहार से होते हुए उत्तर बिहार का परिभ्रमण करेंंगे और समापन पर राजधानी में एक मंच से जीत की हुंकार भरेंगे। तब तक वे 25 जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके होंगे।

    उनके साथ चलने वाले जत्थे SIR के साथ दूसरे मुद्दे पर भी जनता के विचार से अवगत होते रहेंगे। जनहित के साथ महागठबंधन के लाभ की बातें हुईं तो साझा संकल्प-पत्र में उन्हें स्थान 

    इन जिलों से गुजरेगी यात्रा

    रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपलागंज, सिवान, सारण, भोजपुर, पटना।

    यात्रा का रूट

    • 17 अगस्त : सासाराम, डेहरी आन सोन, रोहतास।
    • 18 अगस्त : कुटुम्बा, औरंगाबाद, देव, गुरारू।
    • 19 अगस्त : पुनामा वजीरगंज, गया, नवादा, बरबीघा।
    • 20 अगस्त : ब्रेक का दिन।
    • 21 अगस्त : तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होकर मुंगेर।
    • 22 अगस्त : चंदर बाग चौक मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर।
    • 23 अगस्त : बरारी, कुरसेला से कोढ़ा और कटिहार होकर पूर्णिया।
    • 24 अगस्त : खुश्कीबाग, पूर्णिया से चांदनी चौक, अररिया होकर नरपतगंज।
    • 25 अगस्त : ब्रेक का दिन।
    • 26 अगस्त : हुसैन चौक, सुपौल से फुलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा।
    • 27 अगस्त : गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतामढ़ी।
    • 28 अगस्त : रीग रोड, सीतामढ़ी से मोतिहारी होकर पश्चिमी चंपारण।
    • 29 अगस्त : बेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंज होकर सिवान।
    • 30 अगस्त : छपरा से आरा।
    • 31 अगस्त : ब्रेक का दिन।
    • 01 सितंबर : पटना में रैली।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: SIR मुद्दे पर राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का रूट तय, इस दिन से करेंगे चुनावी आगाज

    यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री की तारीफ, कहा- नीतीश कुमार मुसलमानों के असली रहनुमा