बिहार में कानून व्यवस्था को ले राहुल गांधी ने फिर बोला हमला, कहा-हर गली में डर, हर घर में बेचैनी का माहौल
बिहार के विपक्षी दलों के साथ ही कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी लगातार भाजपा नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर उंगली उठा रहे हैं। इसी कड़ी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि बिहार क्राइम कैपिटल आफ इंडिया बन चुका है। हर गली में डर हर घर में बेचैनी का माहौल है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था और मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। बिहार के विपक्षी दलों के साथ ही कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी लगातार भाजपा नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर उंगली उठा रहे हैं। इसी कड़ी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि बिहार क्राइम कैपिटल आफ इंडिया बन चुका है। हर गली में डर, हर घर में बेचैनी का माहौल है।
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि एनडीए बेरोजगार युवाओं को हत्यारा बना रहा है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने कुछ समाचारों के हवाले कहा कि सीएम कुर्सी बचा रहे हैं और भाजपा मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। राहुल ने कहा कि वे फिर दोहरा रहे हैं कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने बिहार को क्राइम कैपिटल आफ इंडिया बताया है इसके पूर्व भी वह बिहार पर यह आरोप लगा चुके हैं। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी हमला कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।