Bihar Politics: 'क्या चुनाव आयोग बीजेपी की चोरी...', राहुल गांधी का इलेक्शन कमीशन पर तीखा प्रहार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को भाजपा की चुनाव चोरी शाखा बताया है और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर वोट चोरी कर रहा है और इसका पर्दाफाश करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सत्ता पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। सत्ता पक्ष पर हमले का मोर्चा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर बिहार की सत्तासीन जदयू-भाजपा सरकार पर हमला कर रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर बिहार को देश की आपराधिक राजधानी बताया था। इसके बाद भी उनके हमले लगातार जारी है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राहुल गांधी का हमला
गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा की चुनाव चोरी शाखा बताया है। राहुल गांधी ने बिहार में चल रही ग्रहण मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग को गिरा और अपनी पोस्ट में कहा कि बिहार में चुनाव आयोग एसआइआर के नाम पर रंगे हाथों वोट चोरी करता पकड़ा गया है।
चुनाव आयोग भाजपा की चोरी शाखा बन गया- राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि आयोग का काम सिर्फ चुनाव चोरी नहीं बल्कि इसका पर्दाफाश करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज करना है। चुनाव आयोग पर हमलावर तेवर दिखाते हुए कहा कि अब चुनाव आयोग भाजपा की चुनाव चोरी शाखा भी बन गया है।
यहां बताते चले कि इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी काफी सक्रिय हैं। बीते 6 महीने में राहुल गांधी
अब तक पांच बार बिहार की यात्रा कर चुके हैं। इतना ही नहीं बिहार के तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा जदयू सरकार के खिलाफ लगातार अपने एक्स हैंडल पर हमले भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इस विधानसभा सीट को लेकर NDA में घमासान! ललन सिंह और विजय सिन्हा की तल्खी उजागर
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजप्रताप को चाहिए जीत की गारंटी वाली सीट, राजद के पास उनके लिए 2 विकल्प
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।